Success Story: बिहार की ‘धाकड़’ बहनों की कहानी, पिता बेचते थे आलू आज दोनों बेटियां हैं दारोगा
Success Story: बिहार की दो सगी बहनों की कहानी जिसे पढ़कर आपको भी उनपर नाज हो जाएगा. पिता आलू बेचकर परिवार का गुजारा करते थे और आज दोनों ही बेटियां दारोगा बन गई हैं.
Success Story: ”म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के”, ये डायलॉग आपने दंगल फिल्म में सुना ही होगा. दरअसल उस फिल्म में यह दर्शाया गया था कि कैसे घर की दो बेटियां समाज की मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ती हैं और कुछ ऐसा कर जाती हैं जिससे सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं बल्कि उनके गांव, उनके जिले और उनके पूरे देश को उनके नाम से जाना जाता है. आजकल के समय में लड़कियां किसी मायने में समाज में अपनी जगह बनाने में लड़कों से पीछे नहीं रह रही हैं. आज हम आपको जो कहानी बताने जा रहे हैं वो भी कुछ ऐसी ही है, ये कहानी है बिहार के नवादा जिले के पाकरीबरावां गांव की रहने वाली दो होनहार बेटियां पूजा और प्रिया कुमारी के बारे में जिनके पिता ने आलू बेचकर उन्हें पढ़ाया और उनकी मेहनत और संघर्ष को देखते हुए उनकी दोनों बेटियों ने ये ठान ली कि वे अपने जीवन में कुछ बड़ा करेंगी और कड़ी मेहनत से दोनों ही दारोगा बन गई.
बचपन में सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
प्रिया और पूजा दोनों की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई जिसके बाद दोनों ने कृषक कॉलेज से इंटर और ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. उनके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें कभी भी महंगे और बड़े कॉलेजों में पढ़ने का मौका नहीं मिल पाया. लेकिन गांव से ही पढ़ के उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जो बड़े बड़े कॉलेज वाले भी नहीं कर पाते.
मामा से मिला सहयोग
पूजा और प्रिया की घर की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं थी जिस वजह से वे दोनों कॉलेज खत्म होने के बाद अपने ननिहाल नवादा चली गई. उनके मामा टिंकू साव में उन्हें हर रूप में मदद की और हमेशा उन्हें प्रेरित भी किया. वे पढ़ाई के लिए उनकी हर जरूरत को पूरा करते थे और इसलिए आज उनकी दोनों भांजियां अपने कामयाबी के पीछे का श्रेय उन्हें भी देती हैं.
पहले छोटी और फिर बड़ी बहन बनी दारोगा
छोटी बहन पूजा ने दारोगा की परीक्षा में एक ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली जबकि उनकी बड़ी बहन प्रिया ने दो प्रयासों में इस परीक्षा को क्लियर किया. खास बात यह है कि दोनों एक साथ ही दारोग़ा बनी. दोनों बहनों के रिजल्ट आने पर पूरे गांव में ख़ुशी का माहौल हो गया और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. पूजा और प्रिया दोनों ही बहनें समाज के लिए एक बेहतरीन मिसाल हैं.
ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप