Supreme Court recruitment 2025 : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (एससीआई) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 241 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए एवं कंप्यूटर ऑपरेशन की जानकारी होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. आयु की गणना 8 मार्च, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : Central Bank recruitment 2025 : क्रेडिट ऑफिसर के 1000 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन
वेतन
जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 72,040 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा के चार चरण होंगे. पहला चरण ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल च्वाइस प्रश्नों पर आधारित होगा. इस प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें जनरल इंग्लिश एवं कॉम्प्रिहेंशन के 50 प्रश्न, जनरल एप्टीट्यूड के 25 प्रश्न एवं जनरल नॉलेज के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे.
दूसरे चरण में कंप्यूटर नॉलेज का परीक्षण होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. पहले एवं दूसरे चरण के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा.
तीसरा चरण टाइपिंग टेस्ट का होगा एवं चौथा चरण डिस्क्रिप्टिव टेस्ट का होगा, जिसमें कॉम्प्रिहेंशन पैसेज, पीस राइटिंग एवं निबंध लेखन शामिल होगा. परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 8 मार्च, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये अदा करने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये अदा करने होंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3ec0490f1f4972d133619a60c30f3559e/uploads/2025/02/2025020434.pdf