Supreme court recruitment 2025 : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के 90 पद
लॉ में स्नातक की डिग्री या इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री प्राप्त करनेवाले युवाओं को सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया सरकारी नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. जानें विस्तार से...
Supreme court recruitment 2025 : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के 90 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक की डिग्री (एलएलबी) या इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री प्राप्त करने के साथ बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से एडवोकेट के रूप में रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन को अनुसंधान और विश्लेषणात्मक कौशल, मजबूत लेखन क्षमता, कंप्यूटर पर काम करने की दक्षता, ई-एससीआर, मनुपात्रा, एससीसी ऑनलाइन, लेक्सिजनेक्सिस और वेस्ट लॉ का ज्ञान होना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : UCIL recruitment 2025 : यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के 228 पदों पर मौका
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 2 फरवरी, 2025 तक 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं. पहला चरण बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न, उम्मीदवारों की कानून को समझने और लागू करने की क्षमता और समझ कौशल के परीक्षण से संबंधित होगा. दूसरे चरण में व्यक्तिपरक लिखित परीक्षा, जिसमें लेखन और विश्लेषणात्मक कौशल शामिल हैं. वहीं, तीसरा चरण साक्षात्कार का होगा.
पहला और दूसरा चरण यानी लिखित परीक्षा 9 मार्च, 2025 को एक ही दिन में भारत के 23 शहरों में दो सत्रों में आयोजित की जायेगी.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 80,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in. पर जाकर 7 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क : लॉ क्लर्क सह रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. साथ ही अतिरिक्त बैंक शुल्क भी देना होगा. यह शुल्क यूको बैंक पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जाना चाहिए.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3ec0490f1f4972d133619a60c30f3559e/uploads/2025/01/2025011066.pdf