Scholarship : स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25, जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में…
इंजीनियरिंग, मेडिकल या आर्किटेक्चर जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर रहे मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...
Scholarship : स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25, स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन (एसडीईएफ) की एक पहल है. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य भारत में इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं आर्किटेक्चर जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई कर रहे योग्य और मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
आप कर सकते हैं आवेदन
- भारत में सरकारी या प्राइवेट संस्थानों में इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं आर्किटेक्चर कोर्सेज में नामांकित प्रथम या द्वितीय वर्ष के छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- प्रथम वर्ष के छात्र के 12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए.
- द्वितीय वर्ष के छात्र के पास पहले वर्ष में न्यूनतम 8.0 सीजीपीए होना चाहिए.
- आवेदक की सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय 15 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक की जेईई/नीट ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 30,000 से कम होनी चाहिए.
- 12वीं पूरा करने के बाद अधिकतम एक वर्ष का ही अंतराल होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : PGCIL recruitment 2024 : ऑफिसर ट्रेनी के 73 पदों पर आवेदन का है मौका
स्कॉलरशिप के तहत मिलनेवाले लाभ
- जिन छात्रों की ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 5000 से कम है, उन्हें प्रति वर्ष 1 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी.
- जिन छात्रों की ऑल इंडिया रैंक 5000 से 15,000 के बीच है, उन्हें प्रति वर्ष 75,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जायेगी.
- जिन छात्रों की ऑल इंडिया रैंक 15,000 से 30,000 के बीच है, उन्हें प्रति वर्ष 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी.
- यह स्कॉलरशिप चयनित छात्र के डिग्री कार्यक्रम की पूरी अवधि के खर्चों को कवर करती है.
- स्कॉलरशिप की राशि केवल शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए ही आवंटित की जाती है, जिसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, भोजन, इंटरनेट, उपकरण (जैसे लैपटॉप), किताबें, स्टेशनरी, ऑनलाइन लर्निंग संसाधन आदि शामिल हैं.
- इसके साथ ही चयनित छात्रों को करियर में आगे बढ़ने के लिए स्कॉलरशिप प्रोवाइडर एवं उनकी टीम से मार्गदर्शन (मेंटरशिप) प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.
- इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किये जायेंगे.
- स्कॉलर्स के समग्र व्यक्तित्व को निखारने और उनके करियर एवं व्यक्तिगत विकास को समर्थन देने के लिए मूल्य-आधारित तिमाही वेबिनार आयोजित किया जायेगा.
दस्तावेज, जिनकी पड़ेगी आवश्यकता
- बैंक पासबुक
- हाल में खींचे गये फोटो
- सरकारी प्राधिकृत पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी आदि)
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट/ प्रमाणपत्र
- सभी सेमेस्टर या टर्म-वाइज स्कोर की शैक्षणिक मार्कशीट
- सीट आवंटन पत्र
- फीस रसीद की प्रति
- शिक्षा ऋण की प्रति (यदि कोई हो)
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
ऐसे करें आवेदन
स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन 31 दिसंबर, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.buddy4study.com/page/swami-dayanand-merit-india-scholarships