SWAYAM PLUS PORTAL पर 22 भारतीय भाषाओं में शुरू होगी पढ़ाई, सभी विषय के कोर्स होंगे मौजूद

SWAYAM PLUS PORTAL: स्वयं प्लस पोर्टल को रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 के तहत ही स्वयं के ऑनलाइन कोर्स को भारतीय भाषाओं से जोड़ा जा रहा है.

By Neha Singh | March 2, 2024 9:00 AM
an image

SWAYAM PLUS PORTAL स्वयं प्लस (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) प्लेटफॉर्म पर 22 भारतीय भाषाओं में पढ़ाई शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 के तहत ही स्वयं के ऑनलाइन कोर्स को भारतीय भाषाओं से जोड़ा जा रहा है. इसके अवाला अब मानविकी विषयों के कोर्स भी स्वयं प्लस में जोड़े जायेंगे. इसे शिक्षा मंत्री द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है. दूरदराज व ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए अलग-अलग भारतीय भाषाओं में पाठ्यक्रम लांच किया गया है. इसके साथ-साथ उद्योग अब तकनीकी और सामान्य विश्वविद्यालयों के कोर्स का डिजाइन व पाठ्यक्रम तैयार करेंगे. यह कोर्स स्वयं प्लेटफॉर्म पर चलेंगे. जो छात्र इन कोर्स की पढ़ाई करेंगे, उन्हें इंडस्ट्री अपने यहां इंटर्नशिप और बाद में रोजगार भी देगी.

SWAYAM PLUS PORTAL: एआइसीटीइ और उद्योग के बीच समझौते

स्वयं प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्य या कामकाजी लोग घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए एआइसीटीइ और उद्योगों के बीच 10 समझौते हुए हैं. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने बताया है कि दूरदराज व ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों के छात्र भाषा की दिक्कत के कारण गुणवत्ता युक्त शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे. इसके क्रेडिट उनके स्कूल सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री में जुड़ेंगे. नौंवी से उच्च शिक्षा तक के छात्रों के लिए स्वयं प्लेटफॉर्म पर 4.18 करोड़ पंजीकरण हो चुके हैं. यहां 11770 कोर्स उपलब्ध हैं.

SWAYAM PLUS PORTAL: विकास के लिए होगा काम

स्वयं प्लस पोर्टल को इंडस्ट्री,रोजगार और पढ़ाई के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसे एलएंडटी, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को और अन्य जैसे खिलाड़ियों के इंडस्ट्री विशेषज्ञों के सहयोग से विकसित रोजगार और प्रोफेशनल डेवलपमेंट-केंद्रित पाठ्यक्रमों की पेशकश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास, स्वयं-एनपीटीईएल के संस्थापक संस्थानों में से एक है. इसमें इंडस्ट्री के साथ टाईअप को बढ़ावा दिया गया है. अभी 297 यूनिवर्सिटी और संस्थान इस पोर्टल से जुड़े हैं. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा था कि यह बहुभाषी होगा और छात्रों को स्थानीय भाषाओं में भी कोर्सेज करने का मौका मिलेगा और इस हिसाब से इस पर कोर्सेज शुरू किए गए हैं.

Also Read: Exams in March 2024: मार्च में है ये महत्वपूर्ण परीक्षाएं, नोट कर ले डेट

Also Read: IAT 2024: आईआईएसईआर के लिए 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 9 जून को होगी परीक्षा

Exit mobile version