Loading election data...

Tamil Nadu Board Exam 2025: तमिल नाडु बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

तमिल नाडु बोर्ड परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, जानें प्रैक्टिकल और मुख्य परीक्षाओं की तिथि, साथ ही परिणामों की संभावित तिथि.

By Pushpanjali | October 15, 2024 2:18 PM
an image

Tamil Nadu Board Exam 2025 Schedule Released: तमिल नाडु शिक्षा विभाग द्वारा 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. तमिल नाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यमोझी ने खुद इसकी घोषणा की है, उन्होंने घोषणा करते हुए यह बताया कि 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा 7 फरवरी से 14 फरवरी तक होगी वहीं मुख्य परीक्षाएं 3 मार्च से 25 मार्च तक चलेंगी. ऐसे में जानें अन्य कक्षाओं के परीक्षा का शेड्यूल.

किन तारीखों में कौन सी परीक्षाएं?

बता दें कि तमिल नाडु बोर्ड की कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 7 से 14 फरवरी तक चलेंगे, वहीं मुख्य परीक्षाओं का आयोजन 3 से 25 मार्च तक किया जाएगा. कक्षा 11वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 15 से 21 फरवरी तक होगी वहीं मुख्य परीक्षा 5 से 27 मार्च तक होगी. 10वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 22 से 28 फरवरी तक होंगी और मुख्य परीक्षा 28 से 15 अप्रैल तक चलेगी.

कब तक आएगा तमिल नाडु बोर्ड परीक्षा का परिणाम?

बता दें, कि तमिल नाडु के शिक्षा मंत्री ने परीक्षा के तारीखों की घोषणा करते वक्त यह भी कहा कि कक्षा 12वीं के नतीजे 9 मई को घोषित किए जा सकते हैं, और वहीं 10वीं और 11वीं के नतीजे 19 मई को जारी किए जा सकते हैं.

Also Read: APJ Abdul Kalam Motivational Quotes: आज डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर यहां देखें उनके प्रेरणादायक कोट्स

Also Read: Viral Video: स्कूल में छात्र ने कुछ यूं की अपने विकलांग दोस्त की मदद, वीडियो देख नम हो जाएंगी आंखें

Exit mobile version