रांची के वेंडर मार्केट स्थित चूल्हा चैका बैक्वेट हॉल में आज 7 सितंबर 2024 को रांची के हरिओम टावर स्थित इंफैसिस इंस्टिट्यूट के बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद मुख्य अतिथि के रूप में महुआ माजी मौजूद थी. संस्थान के डायरेक्टर इरफान जिया ने भी बच्चों से अपने अनुभव साझा किए.
महुआ माझी ने कहा कि हमारे देश की गुरू शिष्य परंपरा को आदर की दृष्टी से देखा जाता है. भारत में ऐसे स्टूडेंट रहे हैं जो शिक्षक और छात्र के बीच के रिश्ते आदरपूर्वक निभा रहे हैं. महुआ माझी का विश्वास है कि आज के गुरूओं की मदद से आने वाले दिनों में भारत विश्वगुरू बनेगा. उन्होंने कहा शिक्षक और छात्र के बीच एक सकारात्मक संबंध है, जो एक दूसरे से विश्वास और सम्मान प्राप्त करने के प्रयासों में होता है.
असफलता से सफलता कि मंजिल तय करें
संस्थान के डायरेक्टर इरफान जिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे अगर असफल होते हैं और उससे सीखकर सफलता हासिल करते हैं तो इससे बड़ी बात किसी शिक्षक के लिए नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसा बनना काफी मुश्किल है, पर हम उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूर कोशिश कर सकते हैं.