![द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 450 पद, जल्द करें आवेदन, डिटेल जानें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/84c773bf-f53f-45b5-92c9-b5217fc302c5/sarkari_naukri_updates.jpg)
सरकारी नौकरी से जुड़ने की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं से द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट) (स्केल I) पदों पर आवेदन मांगे हैं. द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी (एनआइएसी) लिमिटेड, ने रिस्क इंजीनियर, ऑटोमोबाइल इंजीनियर, लीगल ऑफिसर, अकाउंट्स, एओ (हेल्थ), आइटी स्पेशलिस्ट, जनरलिस्ट समेत 450 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट) पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 अगस्त, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आप आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, तो जानें पदों से संबंधित योग्यता एवं चयन प्रक्रिया के बारे में…
![द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 450 पद, जल्द करें आवेदन, डिटेल जानें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/6f48ca43-896a-4b73-821c-bff3717628ea/Company_Limited_Recruitment_2023_1.jpg)
कुल पद 450
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट)
रिस्क इंजीनियर 36
ऑटोमोबाइल इंजीनियर 96
लीगल 70
अकाउंट्स 30
हेल्थ 75
आइटी 23
जनरलिस्ट 120
![द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 450 पद, जल्द करें आवेदन, डिटेल जानें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/4537370e-3de1-45ec-bd15-b338617536f8/Company_Limited_Recruitment_2023_5.jpg)
आवश्यक योग्यता
रिस्क इंजीनियर पद के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग (स्नातक/स्नातकोत्तर) करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. ऑटोमोबाइल इंजीनियर के लिए प्रथम श्रेणी के साथ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीइ/ बीटेक/ एमइ/ एमटेक की योग्यता रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं. लीगल के पदों पर कानून में स्नातक/ स्नातकोत्तर करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए मांगी गयी योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
![द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 450 पद, जल्द करें आवेदन, डिटेल जानें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/00731ef9-a457-4b79-9c67-15a664d9b9a3/Company_Limited_Recruitment_2023_2.jpg)
आयु सीमा
जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए 27 वर्ष तय है.
![द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 450 पद, जल्द करें आवेदन, डिटेल जानें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b9b1d913-dcdc-418d-9f88-1dbc2ad3e389/Company_Limited_Recruitment_2023_6.jpg)
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों पर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. पहले चरण की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 9 सितंबर, 2023 और दूसरे चरण की परीक्षा 8 अक्तूबर, 2023 को आयोजित की जायेगी.
![द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 450 पद, जल्द करें आवेदन, डिटेल जानें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/63f90160-7956-48b4-8919-68235cc1031a/Company_Limited_Recruitment_2023_4.jpg)
ऐसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2023.
![द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 450 पद, जल्द करें आवेदन, डिटेल जानें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/21bcfc9e-0740-49a0-b47b-d2e40c4cc979/Company_Limited_Recruitment_2023_3.jpg)
अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.newindia.co.in/cms/3bebcbfa-feaa-4e19-ace7-2de62d1de0af/DETAILEDADVERTISEMENT-NIACLAODRRE2023(1).pdf?gue st=true