12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2023: एक्सएलआरआई व आईआईटी धनबाद समेत झारखंड के 5 शिक्षण संस्थान टॉप-100 में

शिक्षा राज्यमंत्री ने एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2023 जारी कर दी है. इसमें झारखंड के 5 शिक्षण संस्थानों को देश के टॉप-100 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में शामिल किया गया है. इसमें एक्सएलआरआई जमशेदपुर और आईआईटी (आईएसएम) धनबाद शामिल हैं. जानें अन्य शिक्षण संस्थानों के बारे में.

Jharkhand NIRF India Ranking 2023: नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की ओर से सोमवार को जारी एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023 में झारखंड के 5 शिक्षण संस्थानों को 13 श्रेणियों में शामिल किया गया है. इसमें 2 इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलावा मैनेजमेंट और लॉ की शिक्षा देने वाले संस्थान भी शामिल हैं. बेस्ट रैंकिंग जमशेदपुर स्थित जेवियर रिलेशन लेबर इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआई) को मिली है. मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की श्रेणी में टॉप-10 संस्थानों में एक्सएलआरआई को 9वीं रैंक मिली है. झारखंड के जिन 5 शिक्षण संस्थानों को इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में जगह मिली है, उसमें एक्सएलआरआई जमशेदपुर, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, आईआईएम रांची, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची और बीआईटी रांची शामिल हैं.

इन श्रेणियों में जारी की गयी एनआईआरएफ रैंकिंग 2023

एनआईआरएफ की इंडिया रैंकिंग 2023 शिक्षा राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने सोमवार को जारी की. शिक्षण संस्थानों को कई कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रैजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इनक्लूसिविटी और परसेप्शन शामिल हैं. इस सूची में विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी कॉलेजों के अलावा, कॉलेजों, मेडिकल, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, डेंटल, रिसर्च इंस्टीट्यूशंस, एग्रिकल्चर एंड अलायड सेक्टर और इनोवेशन से जुड़े शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया है.

आईआईटी धनबाद को 4 श्रेणियों में मिली टॉप रैंकिंग

एक्सएलआरआई जमशेदपुर झारखंड का एकमात्र शिक्षण संस्थान है, जिसे एनआईआरएफ की इंडिया रैंकिंग में टॉप-10 में जगह मिली है. इसके अलावा किसी और संस्थान को टॉप-10 में जगह नहीं मिल पायी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) को चार अलग-अलग श्रेणियों में टॉप-100 की लिस्ट में शामिल किया गया है.

ओवरऑल टॉप-100 में आईआईटी धनबाद 42वें नंबर पर

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को ओवरऑल टॉप-100 शिक्षण संस्थानों में 42वां स्थान मिला है. रिसर्च करने वाले शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में यह 50वें नंबर पर है. देश के शीर्ष 100 इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में इसे 17वां स्थान मिला है. देश के टॉप-100 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में यह 44वें नंबर पर है.

बीआईटी रांची को 5 श्रेणियों में मिली रैंकिंग

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) रांची को अलग-अलग 5 श्रेणियों में टॉप-100 कॉलेजों में शामिल किया गया है. टॉप-100 यूनिवर्सिटीज में बीआईटी रांची 71वें स्थान पर है. टॉप-100 इंजीनियरिंग कॉलेजों की बात करें, तो बीआईटी की रैंकिंग 53वीं है, जबकि टॉप-100 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में इस प्रतिष्ठित कॉलेज की रैंकिंग 77वीं है. फार्मेसी की शिक्षा देने वाले शीर्ष संस्थानों में इसकी रैंकिंग 28वीं है, तो आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की पढ़ाई कराने वाले संस्थानों में यह 20वें स्थान पर है.

आईआईएम और लॉ यूनिवर्सिटी भी लिस्ट में

विज्ञान और प्रबंधन की शिक्षा देने वाले आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और बीआईटी रांची के अलावा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. आईआईएम रांची को24वीं रैंक मिली है, जबकि नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ को टॉप-30 कॉलेज में 24वां स्थान मिला है.

Also Read: एनआईआरएफ कॉलेज रैंकिंग 2023 में झारखंड और बंगाल के कितने संस्थान

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2023 में शामिल झारखंड के कॉलेज

  1. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को 42वीं रैंक मिली है (India Rankings 2023: Top-100 in Overall)

  2. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को 24वीं रैंक मिली है (India Rankings 2023: Top-50 in Research Institutions)

  3. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को 17वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Engineering)

  4. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद को 44वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Management)

  5. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) रांची को 71वीं रैंक मिली है (India Rankings 2023: Top-100 Universities)

  6. बीआईटी रांची को 53वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Engineering)

  7. बीआईटी रांची 77वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Management)

  8. बीआईटी रांची को 28वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Pharmacy)

  9. बीआईटी रांची को 20वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-30 in Architecture & Planning)

  10. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर को 9वं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Management)

  11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रांची को 24वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-100 in Management)

  12. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची को 24वीं रैंक (India Rankings 2023: Top-30 in Law)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें