22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra University: आगरा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ठप, हजारों विद्यार्थी परेशान, जानें कब तक मिलेगा समस्या का समाधान

Agra University: आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Agra University) की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. विश्वविद्यालय की ऑनलाइन वेबसाइट बंद होने के चलते छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Agra News: आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Agra University) की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. विश्वविद्यालय की ऑनलाइन वेबसाइट बंद होने के चलते छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि यह समस्या काफी समय तक रह सकती है. अभी इसके समाधान का कोई भी रास्ता नहीं दिख रहा है. ऑनलाइन साइट बंद होने के चलते विद्यार्थी विश्वविद्यालय की फीस भी सबमिट नहीं कर पा रहे हैं. ना ही डिग्री निकाल पा रहे हैं, और ना ही रिजल्ट देख पा रहे हैं.

वेबसाइट ठप होने से हजारों विद्यार्थी परेशान

आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में डिग्री, अंकतालिका, प्रोविजनल डिग्री, माइग्रेशन, नाम आदि में संशोधन, ट्रांसक्रिप्ट, प्रमाण पत्र के सत्यापन आदि के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से ऑनलाइन व्यवस्था है, लेकिन विश्वविद्यालय की जो साइट है वह अब बंद हो चुकी है. उस पर काम ही नहीं हो रहा है. इसीलिए विद्यार्थी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. ना तो विद्यार्थी अपनी शिकायत के निस्तारण की स्थिति पता कर पा रहे हैं और ना ही उन्हें ट्रैकिंग सुविधा मिल पा रही है.

आवेदन की स्थिति का पता लगाने में हो रही दिक्कत

ऐसे में यह सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय (Agra University) पहुंच रहे हैं और कर्मचारियों व अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रक्रिया बंद होने के चलते जहां एक तरफ विद्यार्थियों को उनके आवेदन की स्थिति नहीं पता पड़ पा रही और वहीं दूसरी तरफ तमाम लोग ऐसे भी हैं, जिनकी नौकरी पर भी संकट आ गया है.

विद्यार्थियों की डिग्री और अंकतालिका ना मिलने की वजह से उनकी कंपनी में मांगे जाने वाले जरूरी कागजात भी जमा नहीं कर पा रहे, जिसकी वजह से वह अधिकारियों को अपनी समस्या के बारे में बता रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिंह का कहना है कि विवि की वेबसाइट पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से अभी वेबसाइट सही तरीके से काम नहीं कर पा रही. जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा और फिर ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण रूप से सुचारू हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें