15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में बारहवीं की एक छात्रा ने सभी विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर बनाया रिकार्ड

सरकारी परीक्षा निदेशालय तमिलनाडु (टीएन डीजीई) ने आज, 8 मई को प्लस टू या एचएससी या कक्षा 12 के परिणाम जारी किए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइटों से टीएन +2 परिणाम 2023 की जांच कर सकते हैं. परीक्षा में बारहवीं की एक छात्रा ने सभी विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर रिकार्ड बनाया है. जानें.

TN Plus Two Result 2023: तमिलनाडु में सोमवार को उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद बढ़ई का काम करने वाले एक व्यक्ति की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिले के सरकारी संस्थान में पढ़ रही बारहवीं कक्षा की छात्रा नंदिनी ने सभी विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए और टॉपर बनकर रिकार्ड बना दिया. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डिंडीगुल जिले की एस नंदिनी ने दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है. सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) ने सोमवार को बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए.

छात्रा ने हासिल किये कुल 600 अंक

अधिकारी के मुताबिक, नंदिनी के पिताजी बढ़ई का काम करते हैं. नंदिनी, जिले के सरकारी संस्थान में पढ़ रही थी. अधिकारियों ने बताया कि छात्रा ने तमिल, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, अकाउंटेंसी और कंप्यूटर एप्लीकेशन में कुल मिलाकर 600 अंक हासिल किए. एक तमिल समाचार चैनल से बात करते हुए छात्रा ने कहा कि वह ऑडिटर बनना चाहती हैं.

कुल 94.03 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

डीजीई द्वारा सोमवार को घोषित परिणामों के अनुसार, तमिलनाडु में कुल आठ लाख छात्र-छात्राओं ने बारहवीं कक्षा की परीक्षी दी थी जिसमें कुल 94.03 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

Also Read: CBSE Class Result 2023 Date: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट इसी सप्ताह, परिणाम की तारीख पर लेटेस्ट अपडेट जानें
टीएन प्लस टू परिणाम 2023 डायरेक्ट लिंक

टीएन प्लस टू परिणाम 2023 सीधा लिंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें