30 October History: गुवाहाटी और 13 अन्य स्थानों पर हुए शक्तिशाली धमाकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया
30 October History: आज 30 अक्टूबर को साल 2008 में असम की राजधानी गुवाहाटी और 13 अन्य स्थानों पर एक के बाद एक बम विस्फोट हुए थे. ऐसे में जानें इस हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी और साथ ही आज का दिन देश विदेश के लिए क्यों है खास.
30 October History: इतिहास में 30 अक्टूबर का दिन असम में एक के बाद एक हुए बम विस्फोटों की दुखद घटना के साथ दर्ज है. असम की राजधानी गुवाहाटी और 13 अन्य स्थानों पर 30 अक्टूबर 2008 को हुए इन शक्तिशाली धमाकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. राज्य के कोकराझार जिले में तीन जगहों पर, गुवाहाटी में पांच जगहों पर, बोंगाईगांव में तीन तथा बरपेटा में दो जगहों पर धमाके हुए. तीस अक्टूबर 2022 को गुजरात के मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से महिलाओं एवं बच्चों समेत 137 लोगों की मौत हो गई तथा 170 से अधिक को बचाया गया. एक निजी कंपनी द्वारा सात महीने तक पुल का मरम्मत कार्य करने के बाद इसे चार दिन पहले ही जनता के लिए फिर से खोला गया था. गुजरात की इसी नदी पर बना बांध 43 साल पहले भी फट गया था. तब गुजरात में एक सप्ताह तक मानसून में हुई मूसलाधार बारिश के बाद 11 अगस्त 1979 को दो मील लंबा मच्छू बांध-2 फूट गया था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार यह बांध फटने की सबसे भीषण दुर्घटना है. वर्ष 2011 में रिलीज पुस्तक ‘नो वन हैड ए टंग टू स्पीक : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ वन ऑफ हिस्ट्रीज डेडलिएस्ट फ्लड्स’ के अनुसार, ‘‘हादसे में कितने लोग मरे थे, इसका कोई अंतिम आंकड़ा नहीं आया है, लेकिन उस बाढ़ में 25,000 लोगों के मरने की आशंका है.”
देश-दुनिया के इतिहास में 30 अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
- 1485 : हेनरी टुडोर को इंग्लैंड का राजा बनाया गया। हेनरी सप्तम के नाम से पहचाने गए हेनरी टुडोर ने टुडोर वंश की स्थापना की और इंग्लैंड की शक्ति के विस्तार के लिए कई तरह से प्रयास किए.
- 1883 : स्वामी दयानंद सरस्वती का निधन.
- 1909 : भारत के भौतिक शास्त्री और परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक होमी जहांगीर भाभा का जन्म.
- 1945 : भारत संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना. भारत ने ब्रिटिश शासन के अंतर्गत वास्तविक राष्ट्र के रूप में इस विश्व संगठन की सदस्यता ली.
- 1956 : दिल्ली में अशोक होटल खुला. यह देश का पहला पांच सितारा आलीशान होटल था.
- 1961: रूस ने हाइड्रोजन बम में विस्फोट किया, जिस पर दुनियाभर में रोषपूर्ण प्रतिक्रिया व्यक्त की गई.
- 1974 : मोहम्मद अली ने जॉर्ज फोरमैन को हराकर विश्व हैवीवेट बाक्सिंग खिताब जीता.
- 1991: अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश ने स्पेन में पश्चिम एशिया शांति सम्मेलन के दौरान अपने ऐतिहासिक भाषण में अरब जगत और इजराइल को अपना अतीत भुलाकर शांति के रास्ते पर चलने का आह्वान किया.
- 2008: गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में एक के बाद एक कई बम धमाकों में 66 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु.
- 2022: गुजरात के मोरबी शहर में मच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से महिलाओं एवं बच्चों समेत 137 लोगों की मौत, 170 से अधिक को बचाया गया.
Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer
Also Read: JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन शुरू, 22 जनवरी से होगी परीक्षा