AIIMS में नहीं मिला दाखिला तो परेशान न हों, इन कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन

एमबीबीएस करने के इच्छुक स्टूडेंट्स NIRF रैंकिंग 2024 में शामिल मेडिकल कॉलेज की लिस्ट चेक करके उनमें एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

By Vishnu Kumar | June 3, 2024 2:22 PM

TOP 10 Medical College : अगर आप अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो इस सेक्‍टर में जॉब के ऑप्शंस बहुत सारे हैं. ये एक हाई पेइंग फील्ड है. अच्छे करियर के लिए एक बेहतर कॉलेज का चुनाव करना बहुत जरूरी है. देखें भारत के ये टॉप मेडिकल कॉलेज जो आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प साबित हो सकता है.

TOP 10 Medical College

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में नामांकन मिलना कितना टफ हो गया है. इन सब कॉलेजों में नामांकन लेने के लिए स्टूडेंट्स का सपना भी होता है. साथ ही यह भी बताते चलें कि इन सभी कालेजों में एडमिशन लेने के लिए नीट जैसे और भी कई तरह के टेस्ट से गुजरना पड़ता है. इन सभी कालेजों में एडमिशन लेने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, नीट परीक्षा पास करनी पड़ती है. 12वीं के बाद नीट परीक्षा पास करके कटऑफ, मार्क्स व काउंसलिंग के आधार पर देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हासिल कर सकते हैं.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हर साल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत भारत के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी करता है. इसमें संस्थानों को कई पैरामीटर्स पर जज किया जाता हैं.

मेडिकल कॉलेज का नाम

एमबीबीएस करने के इच्छुक स्टूडेंट्स NIRF रैंकिंग 2024 में शामिल मेडिकल कॉलेज की लिस्ट चेक करके उनमें एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इससे उन्हें न केवल देश की बेहतरीन फैकल्टी से पढ़ने का अवसर मिलता है, बल्कि,जो भी स्टूडेंट्स इन सभी टॉप कॉलेजों में नामांकन लेते हैं, उनका करियर भी आसान हो जाता है. इन मेडिकल कॉलेजों का इंफ्रास्ट्रक्चर भी अन्य संस्थानों के मुकाबले ज्यादा अच्छा माना जाता है.

भारत के 10 टॉप मेडिकल कॉलेज, जहां आप एडमिशन लेकर अपने सपनों को कर सकते हैं साकार ,
टॉप मेडिकल कॉलेज का नाम नीचे तालिका में देखें.

read more ; AIIMS Recruitment 2024 : एम्स गुवाहटी में प्रोफेसर के लिए इन पदों पर निकली भर्ती

नाम शहररैंकस्कोर
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, (AIIMS, दिल्ली),दिल्ली194.32
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER, Chandigarh) चंडीगढ़281.10
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, (तमिल नाडु)वेल्लोर375.29
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस, (कर्नाटक), बेंगलुरु 472.46
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, (पुडुचेरी) पुडुचेरी572.10
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर (तमिल नाडु) कोयंबटूर670.84
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, (राज्य- उत्तर प्रदेश)लखनऊ769.62
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, (उत्तर प्रदेश)वाराणसी 868.75
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, (कर्नाटक) मणिपाल966.19
श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी, (केरल)तिरुवनंतपुरम 265.24
तालिका 1

भारत के 10 प्राइवेट कॉलेज के नाम

वर्तमान में, भारत में कुल 320 निजी मेडिकल कॉलेज हैं, यदि आप भारत के शीर्ष 10 निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं , तो यह परामर्श छात्रों को उनकी प्राथमिकताओं और बजट के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने में सहायता कर सकता है.

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का नामराज्य
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तमिलनाडु
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनीपालकर्नाटक
सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर कर्नाटक
पीएसजी कोयंबटूर तमिलनाडु
श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज चेन्नई
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना पंजाब
एमएस रामाय्या मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर कर्नाटक
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगाम कर्नाटक
जेएसएस मेडिकल कॉलेज, मैसूर कर्नाटक
अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, कोच्चि केरल
तालिका 2

Next Article

Exit mobile version