11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top Engineering Colleges In India: ये हैं भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, आप बिना किसी कंफ्यूजन के चुने ये संस्थान

top engineering colleges in india: भारत में कई इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जहां छात्र इस क्षेत्र में अपना भविष्य गढ़ना चाहते हैं. यहां हम आपको बेस्ट इंजीनिरिंग कॉलेज के बारे में बता रहे हैं.

Top Engineering Colleges In India:बोर्ड्स रिजल्ट जारी होने के साथ साथ अब एडमिशन की दौड़ शुरू होने जा रही है. छात्र टॉप संस्थानों में एडमिशन लेने में लगने वाले हैं. ऐसे में अगर आपकी च्वाइस इंजीनियरिंग फिल्ड में है तो हम आपको बताने वाले हैं भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में

एनआईटी तिरुचिरापल्ली (NIT TIRUCHIRAPPALLI)एनआईटी तिरुचिरापल्ली (NIT TIRUCHIRAPPALLI)

स्थान: तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु

एनआईआरएफ रैंकिंग: 9

एनआईटी तिरुचिरापल्ली का टॉप के इंजीनियरों को तैयार करने का इतिहास रहा है. आपको बता दें यह कैंपस कावेरी नदी के पास बसा है, जो काफी सुंदर नजर आता है. इस इंस्टिट्यूट में रिसर्च और इनोवेशन पर जोर दिया जाता है. इसके साथ ही एनआईटी तिरुचिरापल्ली तकनीकी कार्यक्रमों की एक अच्छी रेंज प्रदान करता है.

जादवपुर युनिर्वसिटी (JADAVPUR UNIVERSITY)

स्थान: कोलकाता, पश्चिम बंगाल

एनआईआरएफ रैंकिंग: 10


जादवपुर युनिर्वसिटी अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है. आजादी के पहले से ही ये युनिर्वसिटी रिसर्च एवं अन्य प्रोग्राम पर फोकस करता है, ये संस्थान द्वारा साइंस के अलावा आर्ट्स और कॉमर्स फिल्ड में करियर बनाने का विकल्प देता है.

वेलोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VELLORE INSTITUTE OF TECHNOLOGY)

स्थान: वेल्लोर, तमिलनाडु

एनआईआरएफ रैंकिंग: 11

वेलोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मॉर्डर्न टेक्नीक के साथ इनोवेशन टिचिंग मेथड के साथ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट में अपना करियर बना सकते हैं.

एनआईटी सूरतकल (NIT SURATHKAL)

स्थान: सुरथकल, कर्नाटक

एनआईआरएफ रैंकिंग: 12

एनआईटी सूरतकल भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में से एक है और इसके पास सफल इंजीनियरों को तैयार करने की एक मजबूत विरासत है और यह अपने कठोर शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है. अरब सागर के तट पर स्थित हरा-भरा परिसर, एक प्रेरणादायक शिक्षण वातावरण प्रदान करता है.

अन्ना विश्वविद्यालय (ANNA UNIVERSITY)

स्थान: चेन्नई, तमिलनाडु

एनआईआरएफ रैंकिंग: 13

सार्वजनिक राज्य विश्वविद्यालय

अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई को यूजीसी और एआईयू द्वारा मान्यता प्राप्त है और एनएएसी द्वारा ए ग्रेड से मान्यता प्राप्त है. एनआईआरएफ 2023 द्वारा अन्ना विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय श्रेणी के तहत 14वां स्थान दिया गया है. अन्ना विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में इसके 4 परिसरों में डिप्लोमा, यूजी, पीजी और डॉक्टरेट पाठ्यक्रम शामिल हैं. ये विश्वविद्यालय अकादमिक उत्कृष्टता और इंजीनियरिंग और टेक्निकल कार्यक्रम प्रदान करती है. चेन्नई में विश्वविद्यालय का परिसर रिसर्च और इनोवेशन का केंद्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें