Engineering Colleges in Delhi: चाहते हैं बढ़िया प्लेसमेंट? ये हैं दिल्ली के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजेस

Engineering Colleges in Delhi: अगर आप अपने लिए राजधानी दिल्ली में अपने लिए बी.टेक कॉलेज की तलाश में हैं तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए काम की साबित होने वाली है.

By Saurabh Poddar | May 15, 2024 3:41 PM

Engineering Colleges in Delhi: अगर आप राजधानी दिल्ली में रहकर बी.टेक या फिर कहें तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम इस आर्टिकल में आपको दिल्ली के टॉप 10 बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजेस के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं.

​​जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी​​

​​जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी​ के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो. टॉप कॉलेजेस की लिस्ट में यह सबसे पहले नंबर पर है. यह एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और आप अगर चाहें तो अपनी बी.टेक की पढ़ाई यहां से भी कर सकते हैं. अगर आप यहां रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो बता दें यहां सालभर की फीस 50,000 रुपये है. फैकल्टी और बाकि सभी चीजों की जानकारी आप ऑफिशियल साइट से निकाल सकते हैं.

Also Read: CBSE Board Result 2024: सीबीएससी बोर्ड में अब ना कोई टॉपर और ना कोई डिविजन, जानें डिटेल

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी

आप अगर चाहें तो दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से भी अपनी बी.टेक की पढाई कर सकते हैं. सामने आयी कुछ रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह बी.टेक करने के लिए देश का चौथा बेस्ट कॉलेज है. यहां पढाई करने के लिए आपको साल के हिसाब से 2 लाख और 19 हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे.

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

बी.टेक की पढाई करने के लिए इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस साल तो एडमिशन प्रोसेस क्लोज्ड हो चुके हैं लेकिन आप अगले साल जेईई मेन का एग्जाम देकर यहां एडमिशन ले सकते हैं.

Also Read: Exam preparation tips : परीक्षा में सामान्य ज्ञान सेक्शन को बनाएं स्कोरिंग, ऐसे करें तैयारी

इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन

लड़कियों के लिए ये कॉलेज दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. अगर स्टूडेंट्स पढाई अच्छे से करें तो यहां उन्हें प्लेसमेंट भी काफी अच्छी मिल जाएगी.

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी​​

बी.टेक की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स ​​गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी​​ में भी एडमिशन ले सकते हैं. यहां पढाई करने के लिए आपको प्रतिवर्ष के हिसाब से 1 लाख 32 हजार रुपये के हिसाब से फी का भुगतान करना पड़ेगा.

Also Read: Career in Fashion: फैशन कम्युनिकेशन में बनाएं करियर, जानें क्या-क्या है करियर विकल्प और संबंधित कोर्स

Next Article

Exit mobile version