TS DOST 2024 Phase 2 Registration Extended: डीओएसटी फेज 2 रजिस्ट्रेशन अब 15 जून तक, जानें प्रोसेस
TS DOST 2024 Phase 2 Registration Extended: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने डिग्री ऑनलाइन सर्विसेज तेलंगाना (टीएस डीओएसटी) फेज 2 प्रवेश प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन डेट को आगे बढ़ा दिया है.योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब भी आधिकारिक वेबसाइट - dost.cgg.gov.in के माध्यम से 15 जून तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
TS DOST 2024 Phase 2 Registration Extended: टीएससीएचई ने डिग्री ऑनलाइन सर्विसेज तेलंगाना फेज 2 प्रवेश प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है.योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट dost.cgg.gov.in के माध्यम से टीएस डीओएसटी 2024 आवेदन फॉर्म 15 जून तक जमा कर सकते हैं.
TS DOST 2024 Phase 2 Registration Extended: अब फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जून तक
संस्थान के द्वारा फेज 2 वेब ऑप्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा भी 15 जून तक बढ़ा दी है.फेज 2 सीट एलॉटमेंट लिस्ट 18 जून को जारी होने वाली है, जिसमें छात्रों को 19 से 24 जून के बीच अपने एलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट करना जरूरी होगा.इससे पहले, फेज 1 सीट एलॉटमेंट के लिए टीएस डीओएसटी 2024 परिणाम 6 जून, 2024 को जारी किया गया था.सीट एलॉटमेंट उम्मीदवारों के द्वारा ऑनलाइन सेल्फ रिपोर्टिंग से 7 जून, 2024 को शुरू हुई और 15 जून, 2024 तक बंद कर दी जाएगी.इसी प्रकार से फेज 3 प्रवेश और वेब ऑप्शन प्रक्रिया के लिए टीएस डीओएसटी रजिस्ट्रेशन 19 जून से शुरू होगा और 24 जून, 2024 तक आयोजित किया जाएगा.वही फेज 3 के लिए सीट एलॉटमेंट लिस्ट 29 जून, 2024 को जारी किया जाएगा.
जानें किस कोर्स में ले सकेंगे एडमिशन
टीएस दोस्त 2024 एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. टीएससीएचई बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीबीएम, बीएसडब्ल्यू और डी-फार्मेसी कार्यक्रमों के लिए टीएस डीओएसटी पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करता है.
TS DOST 2024 Phase 2 Registration Extended: देखें आवेदन प्रोसेस
●आधिकारिक वेबसाइट dost.cgg.gov.in को ओपन करें.
●होमपेज पर उपलब्ध टीएस दोस्त रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे.
●नए पेज पर जरूरी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें.
●रजिस्टर्ड होने के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
●आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
●आवेदन सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
●आगे की जरूरत के लिए कन्फर्मेशन पेज की एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.
Also Read: SSC GD Results 2024 से पहले वैकेंसी में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अपडेट
Also Read: CUET UG 2024 Answer Key होने वाला है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक