UCIL recruitment 2024 : भरे जायेंगे माइनिंग मेट समेत 82 पद, आप 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

प्रतिष्ठित संस्थान की नौकरी से जुड़ने की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं से यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने 82 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | November 5, 2024 4:45 PM

UCIL recruitment 2024 : यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने माइनिंग मेट-सी, ब्लास्टर-बी, वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-बी के कुल 82 पदों पर भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं.  

कुल पद 82 

माइनिंग मेट-सी 64
ब्लास्टर-बी 8
वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-बी 10 

जानें कौन कर सकता है आवेदन 

एमएमआर-1961 के तहत डीजीएमएस की ओर से जारी अप्रतिबंधित माइनिंग मेट योग्यता प्रमाणपत्र के साथ इंटरमीडिएट करनेवाले युवा माइनिंग मेट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास भूमिगत मशीनीकृत धातु खदानों में माइनिंग मेट के रूप में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. 

मैट्रिक पास होने के साथ ब्लास्टर योग्यता प्रमाणपत्र प्राप्त करनेवाले युवा ब्लास्ट पद के लिए आवेदन के पात्र हैं. उम्मीदवार को न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.

वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-बी पद के लिए मैटिंग के साथ डीजीएमएस द्वारा जारी प्रथम श्रेणी में वाइंडिंग इंजन ड्राइवर योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को कार्य से संबंधित न्यूनतम 3 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.  

इसे भी पढ‍़ें : BOB recruitment 2024 : मैनेजर एवं रिलेशनशिप मैनेजर समेत 592 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

आयु सीमा 

माइनिंग मेट-सी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, ब्लास्टर-बी एवं वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-बी के लिए 32 वर्ष तय है. आयु की गणना 30 नवंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. 

चयन प्रक्रिया 

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ ट्रेड टेस्ट/ व्यक्तिगत साक्षात्कार आदि के आधार पर किया जायेगा. प्राप्त आवेदन पत्रों में से शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है. ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे. 

Next Article

Exit mobile version