UGC NET 2024: एनटीए जल्द जारी करेगा यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन,इस दिन होगी परीक्षा

यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजन 10 जून से 21 जून 2024 तक ली जाएगी. इसके लिए उम्मीदवार जल्द ही एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे

By Neha Singh | February 17, 2024 7:20 AM
an image

UGC NET JUNE 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा (UGC NET June 2024) का नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी किया जाएगा. इस नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद यूजीसी नेट एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते है. अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. यूजीसी नेट नोटिफिकेशन जारी करने की सटीक तारीख का अब तक ऐलान नहीं किया है. जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट नोटिफिकेशन मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.

UGC NET 2024: नेशनल लेवल की परीक्षा

यूजीसी नेट की परीक्षा नेशनल लेवल की होती है. यूजीसी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. दोनों पेपर को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है. इससे पहले यह परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दो शिफ्ट में हुई थी. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. एनटीए ने यूजीसी नेट एग्जाम की डेट पहले ही घोषित कर दी थी. सूचना के अनुसार, यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 10 जून से 21 जून 2024 तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड जून के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है.

यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न

यूजीसी नेट सिलेबस में इस बार बदलाव किए जाएगें. यूजीसी नेट परीक्षा के तहत दो पेपर होते हैं. पहले पेपर में 100 अंकों के 50 सवाल पूछे जाते हैं और दूसरे पेपर में 200 अंकों में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएगें. दोनों पेपर को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है.

Exit mobile version