UGC NET 2024 : यूजीसी नेट जून 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आप ऐसे कर सकते हैं आवेदन  

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून, 2024 में होने वाली यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आप अगर इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, ताे 10 मई, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prachi Khare | April 22, 2024 2:06 PM
an image

UGC NET 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून, 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 10 मई, 2024 तक अपना आवेदन पूरा करना होगा. परीक्षा शुल्क 11 से 12 मई, 2024 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. आवेदन में सुधार के लिए विंडो 13 से 15 मई, 2024 तक ओपन रहेगी. 

जानें पेपर पैटर्न के बारे में

नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी-नेट जून, 2024 की परीक्षा 16 तारीख को निर्धारित है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 83 विषयों के लिए ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ पाने की योग्यता, ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए पात्रता और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) मोड पर आधारित परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे, दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. 

करना होगा आवेदन शुल्क का भुगतान

सामान्य/ अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये है. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग (पीडब्ल्यूडी) और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए 325 रुपये है. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई जैसे ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है. 
यदि किसी भी उम्मीदवार को यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए आवेदन करते समय किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वे 011- 40759000 / 011 – 69227700 पर फोन करके या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

यूजीसी नेट जून 2024 के लिए कैसे करें आवेदन 

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जायें. 
  • होमपेज पर प्रदर्शित यूजीसी नेट जून 2024 लिंक देखें और उस पर क्लिक करें. 
  • लॉग इन करें और आगे बढ़ें.
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन पत्र भर लेने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें. 
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें. 

अतिरिक्त जानकारी यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है- ugcnet.nta.ac.in.

Exit mobile version