13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC NET 2024 Result Declared: यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

UGC NET 2024 का रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर आ चुका है, ऐसे में इन आसान स्टेप्स से आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

UGC Net Exam 2024 Result Out: NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक नेट परीक्षा को आयोजित किया था और उसका परिणाम अब जारी हो चुका है, आप ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें UGC NET 2024 का रिजल्ट?

1. कैसे डाउनलोड करें UGC NET 2024 का रिजल्ट?
2. सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in के वेबसाइट पर जाएं.
3. Ugc net 2024 result के लिंक पर क्लिक करें.
4. अपने लॉगिन क्रिडेंशियल्स से लॉगिन करें.
5. आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

UGC NET परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए कितने अंक होने जरुरी ?

यूजीसी नेट की परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के लोगों को 40 अंक लाने होते हैं और बाकी सभी वर्ग के लोगों को 35 अंक लाने होते हैं. बता दें कि यह परीक्षा ऐसी है जिसमें किसी भी प्रकार की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है और उम्मीदवारों को हर एक सही जवाब के लिए 2 अंक मिलते हैं.

UGC NET 2024 की परीक्षा में कितने अभ्यर्थी हुए शामिल?

यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा में इस साल कुल 11,21,225 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 4,85,578 पुरुष थे, 6,35,588 महिलाएं थी और 59 थर्ड जेंडर अभ्यर्थी थे. बता दें, कि इनमें से केवल 6,84,224 अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल हुए थे.

कितने बच्चों ने किया क्वालीफाई?

इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा में 6,84,224 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से JRF के लिए 4970 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53,694 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया और पीएचडी के लिए इस साल कुल 1,12,070 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है.

NTA ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यूजीसी नेट रिजल्ट के लिए NTA ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उम्मीदवारों को अगर परिणाम से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर अपनी समस्या को लिखकर ugcnet@nta.ac.in पर भेज सकते हैं.

Also Read: JSSC CGL Answer Key: आज जारी हो सकता है झारखंड सीजीएल का आंसर की

Also Read: GATE 2025 : बिना लेट फीस के करना है आवेदन तो न करें देरी, कल बंद हो जायेगी रजिस्ट्रेशन विंडो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें