UGC NET परीक्षा के परिणाम जारी, देखें इस साल का Cut Off
UGC NET 2024 का परिणाम जारी हो चुका है, ऐसे में देखें इस साल का सब्जेक्ट वाइज कट ऑफ.
UGC NET Result: यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम यूजीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर आज देर शाम जारी कर दिया गया है. बता दें कि इस साल इस परीक्षा में जेआरएफ के लिए 4970, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53694 और पीएचडी के लिए 112070 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है. ऐसे में जानें इस साल की परीक्षा का कट ऑफ.
इस साल का कट- ऑफ
पॉलिटिकल साइंस जनरल वर्ग: 99.730 96.344 83=243
पॉलिटिकल साइंस ओबीसी: 99.232 91.316 71.594
पॉलिटिकल साइंस ईडब्ल्यूएस: 99.2422174 90.3911797 67.0228017
पॉलिटिकल साइंस एससी 97.3204533 83.2434462 64.302485
पॉलिटिकल साइंस एसटी: 96.7656026 78.1581806 58.6466692
कॉमर्स अनारक्षित वर्ग: 99.7732052 97.7994764 90.1857106
पब्लिक एड जनरल वर्ग: 210 186 162
हिंदी जनरल: 99.7732052 97.3261003 86.1188058
Also Read: Current Affairs: देखें आज 17 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब
इस साल कई प्रश्न हुए ड्रॉप
बता दें कि यूजीसी नेट की इस साल की परीक्षा की फाइनल आंसर की में ये देखा गया कि कई विषयों के कई प्रश्न ड्रॉप किए गए. अभ्यर्थियों को लंबे समय से इस आंसर की का इंतजार था और उनके मुताबिक इसमें कई सारी गलतियां भी थी. कुछ लोगों का यह भी दावा था कि पेपर में 150 में से 25 से 30 प्रश्नों के उत्तर गलत थे.
Also Read: UGC NET 2024 Result Declared: यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक