UGC NET Exam 2023 सब्जेक्ट और डेट वाइज शेड्यूल ugcnet.nta.nic.in पर जारी, डिटेल जानें

UGC NET Exam 2023: यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए विषय और तिथिवार शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | February 11, 2023 1:36 PM

UGC NET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा 2023 विषय और तिथिवार शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं. UGC NET दिसंबर 2022 की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 फरवरी 2023 को आयोजित होगी. इस परीक्षा का सब्जेक्ट वाइज डेट शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. बता दें कि एजेंसी द्वारा कुल 57 विषयों की परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा कार्यक्रम और शेष विषयों के नाम की घोषणा समय पर की जाएगी.

इस सप्ताह एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के बारे में नोटिफिकेशन एनटीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी. सूचना बुलेटिन के अनुसार संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस सप्ताह एडमिट कार्ड जारी होने किये जा सकते हैं.

UGC NET Exam 2023 सब्जेक्ट और डेट वाइज शेड्यूल यहां चेक करें

UGC NET Exam 2023 सब्जेक्ट और डेट वाइज शेड्यूल चेक करें

CBT मोड में आयोजित होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए UGC-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2022 आयोजित कर रही है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version