UGC NET June 2024: जल्द जारी होगा यूजीसी नेट के लिए नोटिफिकेशन, देखें हर डिटेल

UGC NET June 2024 Notification Soon: जल्द ही यूजीसी नेट जून 2024 सत्र का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.

By Shaurya Punj | April 3, 2024 3:00 PM

UGC NET June 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जून सत्र के लिए यूजीसी नेट 2024 के लिए अधिसूचना जल्द ही अपलोड करेगी. अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.ac.in पर जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार परीक्षा की तारीखें, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य जानकारी देख सकेंगे.

UGC NET Notification 2024: कब तक आ सकता है ऑफिशियल नोटिफिकेशन

आपको बता दें यूजीसी नेट  का आयोजन साल में दो बार होता है. खबरों कि मानें तो जून सेशन के लिए यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह तक जारी किया जाएगा. इसके बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट फिलहाल नहीं है.

UGC NET Notification 2024: पात्रता मानदंड

UGC NET Notification 2024: आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

CTET July 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आग बढ़ी

UGC NET Notification 2024: आवेदन करने के स्टेप

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी @ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: आरजीई एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें और इसे खोलें.
स्टेप 3: सभी विवरण दर्ज करें
स्टेप 4: स्कैन किए गए दस्तावेज़ जैसे आवश्यक प्रमाणपत्र आदि संलग्न करें.
स्टेप 5: अब, किसी भी उपलब्ध माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: सबमिट बटन पर क्लिक करके इस आवेदन पत्र को जमा करें.
स्टेप 7: अंत में, उम्मीदवारों को अपने भविष्य के संदर्भ के लिए इस आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा.

Next Article

Exit mobile version