UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर जल्द, फाइनल आंसर की, लेटेस्ट अपडेट

UGC NET Result 2023: उम्मीदवार UGC NET दिसंबर के नतीजे ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर देख सकते हैं. फाइनल प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. अब फाइनल आंसर की और रिजल्ट की घोषणा कभी भी हो सकती है. कैंडिडेट तैयार रहें.

By Anita Tanvi | April 7, 2023 12:37 PM
an image

UGC NET Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा या UGC NET 2023 की फाइनल प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. इसके बाद, UGC NET के परिणाम ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी होगी. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने यूजीसी नेट रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

कुल 8,34,537 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी

UGC NET 2023 की परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च के बीच पांच चरणों में 83 विषयों के लिए आयोजित हुई थी. कुल 8,34,537 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. फाइनल प्रोविजनल आंसर की 23 मार्च को जारी की गई थी और अब फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. एनटीए की ओर से रिजल्ट की घोषणा कभी भी की जा सकती है.

रिजल्ट घोषणा जल्द

रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद यहां रिजल्ट चेक करने के लिए prabhatkhabar.com पर डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया जायेगा.

UGC NET result 2023: यूजीसी नेट रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट

  1. ugcnet.nta.nic.in

  2. ntaresults.nic.in. 

UGC NET result: 85 प्रश्न हटाये गये

एनटीए ने फाइनल प्रोविजनल आंसर की से विभिन्न पारियों और विषयों के 85 प्रश्नों को हटा दिया है. फाइनल आंसर की में और बदलाव हो सकते हैं. UGC NET के लिए NTA की मौजूदा पॉलिसी के अनुसार, जब कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो उन उम्मीदवारों को दो अंक (+2) दिए जाते हैं जिन्होंने प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास किया है.

Exit mobile version