UP BEd JEE 2025: मास्टर बनना चाहते हैं! आपके लिए है खुशखबरी, जल्द शुरू होने जा रही है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
UP BEd JEE 2025: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/RRB-ALP-RESULT-2024-2-1-1024x683.png)
शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी कल 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपी बीएड जेईई) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. आपको बता दें कि यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जारी किया जाएगा और इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर अभ्यर्थी विश्वविद्यालय परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी जैसे परीक्षा पैटर्न, पात्रता, आवेदन शुल्क आदि जान सकेंगे.
UP BEd JEE 2025: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित की जा रही है परीक्षा
बीयू झांसी द्वारा वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है, “उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध/संबद्ध और घटक महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-27 के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय बी.एड. (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा किया जा रहा है”. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बीयू झांसी द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं. ऑनलाइन आवेदन एवं संबंधित दिशा-निर्देश बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक जारी किये जायेंगे.
पढ़ें: UP Board Admit Card, यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, इन बातों का रखें खास ध्यान
उम्मीदवार प्रक्रिया शुरू होने पर परीक्षा के लिए पंजीकरण कैसे करें
सबसे पहले अभ्यर्थी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
दूसरे चरण में UP B.Ed JEE 2025 पेज पर क्लिक करें.
तीसरे चरण में अभ्यर्थी पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक को खोलें.
चौथे चरण में आवश्यक जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
पांचवें चरण में अपने अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान करें, दस्तावेज अपलोड करें.
अंतिम चरण में पूरा करने के बाद अपने फॉर्म की समीक्षा करें और उसे सबमिट करें तथा भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज की एक कॉपी सेव कर लें.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र आरटीई एडमिशन लाॅटरी का परिणाम आज, ऐसे कर सकेंगे चेक