profilePicture

UP Board 10th Result: एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी, 93.40 प्रतिशत छात्राएं हुईं सफल

UP Board 10th Result: कक्षा 10 के रिजल्ट की तो इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है, 10वीं कक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.40 प्रतिशत रहा वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.05 प्रतिशत है.

By Abhishek Anand | April 20, 2024 3:59 PM
an image

UP Board 10th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने आज, कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा के परिणाम घोषित किए. छात्र अब upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जा सकते हैं और अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके अपने बोर्ड परीक्षा के अंकों की जांच कर सकते हैं.

बात करें कक्षा 10 के रिजल्ट की तो इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है, 10वीं कक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.40 प्रतिशत रहा वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.05 प्रतिशत है. प्राची निगम ने 591/600 या 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 या हाईस्कूल की अंतिम परीक्षा में टॉप किया है.

फतेहपुर की दीपिका सोनकर को दूसरा स्थान मिला है, दीपिका सोनकर को 600 से 590 नंबर मिले. सीतापुर की नव्या सिंह,स्वाति सिंह, प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी और जालौन की दीपांशी सेंगर को तीसरा स्थान मिला. सीतापुर की वैष्णवी, जालौन की इशिका, प्रयागराज के राज सिंह, अंबेडकरनगर की नमिता वर्मा और फतेहपुर के दीपिका देवी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ.

बताएं कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) के अध्यक्ष महेन्द्र देव और बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने औपचारिक रूप से पत्रकार वार्ता में परिणाम घोषित किए.

Next Article

Exit mobile version