UP Board Exam: आज से शुरू होगा यूपी बोर्ड परीक्षा की आंसर सीट का मूल्यांकन, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

UP Board Exam यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 9 मार्च को खत्म हुई थी. आंसर-सीट मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च तक किया जा सकता है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.

By Neha Singh | March 16, 2024 11:25 AM

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश बोर्ड की बारहवीं और दसवीं की परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट भी जल्द ही जारी हो सकता है. यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 9 मार्च को खत्म हुई थी. जानकारी के अनुसार आंसर-सीट मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च तक किया जा सकता है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा. इसके अलावा छात्रों को डीजी लॉकर और एमएमएस के जरिए भी नतीजे भेजे जाएंगे.

UP Board Exam: आज से शुरू होगा मूल्यांकन

बोर्ड परीक्षा की आंसर सीट्स का मूल्यांकन 16 मार्च यानि आज से शुरू होगा. यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी. 10वीं कक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 94,208 और 12वीं के मूल्यांकन के लिए 52,295 शिक्षकों को नियुक्त किया गया है. 10 वीं की कुल 1.76 करोड़ आंसर सीट की जांच करनी है तो वहीं 12वीं में 1.25 करोड़ आंसर सीट की जांच होनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट अप्रैल के तीसरे या चौथे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा.

UP Board Exam: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
  • यूपी बोर्ड रिजल्ट 10वीं या 12वीं क्लिक करें.
  • स्क्रिन पर नया पेज खुलेगा
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  • रिजल्ट सामने खुल जाएगा
  • अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें.

UP Board Exam: इन वेबसाइट्स पर करें चेक

  • upresults.nic.in
  • upmsp.edu.in
  • results.upmsp.edu.in
  • upmspresults.up.nic.in
  • results.gov.in
  • results.nic.in

Also Read: GATE 2024 Final Answer Key: गेट की फाइनल आंसर की रिलीज, ऐसे करें चेक

Also Read: BSEB 10th 12th Bihar Board Result LIVE Updates: जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, मार्कशीट इस तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड

Next Article

Exit mobile version