UP CM Fellowship Program: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है.अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन है तो योगी सरकार यूपी दर्शन करने को इच्छुक युवाओं को मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनने का मौका दे रही है.इस फेलोशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख 31 अगस्त 2024 से पहले अप्लाई कर सकते हैं.ऐसे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते है वे पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cmtfp.uptourismportal.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.सीएम टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम के तहत योगी सरकार उम्मीदवारों को प्रति माह 40 हजार रुपए देगी, पर इसके लिए सरकार की से कुछ गाइडलाइंस भी बताए गए है, आइए देखते है क्या बताते है ये गाइडलाइंस.
UP CM Fellowship Program: टूरिज्म विभाग को मिलेगा बढ़ावा
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के पर्यटन विभाग को बढ़ावा देने के लिए अब प्रदेश में मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम की शुरूआत होने जा रही है.योगी सरकार का ऐसा मानना है कि इससे उत्तर प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.इसके साथ ही युवाओं को रोजगार के कई अवसर भी मिलेंगे. यूपी सरकार के द्वारा शुरू किए जा रहे फेलोशिप प्रोग्राम के तहत शोधकर्ताओं को 30 हजार रुपए पारिश्रमिक और फील्ड पर दौरे के लिए प्रति माह 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा शोधकर्ताओं को कामकाज के लिए एक टैबलेट भी दिया जाएगा.
Also Read: JNV Admission 2025: नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए इस तारीख तक करें आवेदन
UP CM Fellowship Program: यहां देखें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
•सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने को इच्छुक उम्मीदवारों का स्नातक में न्यूनतम 60 फीसदी अंक होना चाहिए.ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने स्नातक दिए गए विषयों से पूरा किया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.विषय – टूरिज्म एन्ड ट्रैवल मैनेजमेंट में बीबीए/बीए/एमए/एमफिल/पीएचडी करने वाले, हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एन्ड ट्रैवल में एमबीए, टूरिज्म एन्ड ट्रैवल में पीजी डिप्लोमा.
•उम्मीदवार का आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
•हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखना और बोलना आना आवश्यक है.
•चयनित उम्मीदवारों को एक साल तक स्टाइपेंड के तौर पर 40 हजार प्रति माह दिया जाएगा, इसे आगे एक और साल के लिए बढ़ाया जा सकेगा.
Also Read: JTET 2024: झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए अब इस तारीख तक करें आवेदन, यहां देखें प्रोसेस