Loading election data...

UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

UP NEET UG Counselling 2024: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश 20 अगस्त से यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा.

By Shaurya Punj | August 20, 2024 2:19 PM

UP NEET UG Counselling 2024: उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पात्र उम्मीदवार काउंसलिंग पोर्टल upneet.gov.in पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.जिन उम्मीदवारों ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) उत्तीर्ण की है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

NEET PG Result 2024: NBEMS जल्द घोषित करेगा नीट पीजी 2024 के नतीजे, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट natboard.edu.in

उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से हैं ?

उम्मीदवारों के पास उत्तर प्रदेश नीट यूजी (UP NEET UG) 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित दस्तावेज तैयार होने चाहिए:
UP NEET 2024 एडमिट कार्ड
NEET 2024 परिणाम
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
निवास प्रमाण पत्र (पात्रता मानदंड को पूरा करने के लिए)

उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग के लिए कैसे करें अप्लाई ?

upneet.gov.in पर जाएं.
“स्टेट मेरिट के लिए पंजीकरण” लिंक खोलें.
लॉग इन करने के बाद पंजीकरण फॉर्म भरें.
पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
सुरक्षा शुल्क का भुगतान करें.
एक बार हो जाने के बाद, विकल्प भरने के लिए आगे बढ़ें.

काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 24 अगस्त को सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अपना विवरण अपलोड करना होगा. फीस उसी दिन दोपहर 2 बजे तक जमा की जा सकती है.

मेरिट लिस्ट 24 अगस्त को घोषित की जाएगी और उम्मीदवार शाम 5 बजे (24 अगस्त) से सुबह 11 बजे (29 अगस्त) के बीच अपने विकल्प भर सकते हैं.

यूपी नीट काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवार अपने आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और 31 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version