UP Police Constable Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) की ओर से कुल 62,424 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इनमें 2469 पद सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस एवं समकक्ष के हैं. वहीं 52699 पद कॉन्स्टेबल, 2430 रेडियो संवर्ग, 545 लिपिक संवर्ग, 927 कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद शामिल हैं. इसके अलावा जेल वार्डर के 2,833 एवं आरक्षी नागरिक पुलिस के 521 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया प्रस्तावित है. भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए अच्छा अवसर है जो यूपी के पुलिस महकमे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं.
12वीं पास युवाओं के लिए मौका
12वीं पास अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, PET, PMT, डिटेल मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में अगर अच्छे अंक आ जाते हैं तो अंतिम चयन आसान हो जाएगा. लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय होंगे.
फिजिकल के लिए ये जरूरी
पुलिस भर्ती में के लिए हाइट की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. सामान्य,ओबीसी और एससी के लिए कम से कम 168 सेंटीमीटर ऊंचाई होनी चाहिए . महिलाओं के लिए ऊंचाई सामान्य, ओबीसी और एससी की कम से कम 152 सेंटीमीटर और एसटी वर्ग के लिए 147 सेंटीमीटर अनिवार्य है. वही सीना सामान्य ,ओबीसी के लिए बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर होना चाहिए, जबकि फुलाने पर 84 सेंटीमीटर आना चाहिए. इसी तरह एसटी वर्ग के लिए बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर हो. इन सभी चीजों को पास करने के बाद लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
इतने सवाल पूछे जाएंगे
अभ्यर्थियों से परीक्षा में 4 विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. 300 नंबर के 150 सवाल पूछे जाएंगे. हर सही सवाल पर 2 नंबर दिए जाएंगे. वहीं, 1 जवाब के लिए 0.25 नंबर (चौथाई नंबर) कटेगा.
ये 4 सेक्शन होंगे
1- General Science (सामान्य ज्ञान) में 38 सवाल 76 नंबर के होंगे.
2- General Hindi (सामान्य हिन्दी) से 37 सवाल 74 नंबर के होंगे.
3- Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता) से 38 सवाल 76 नंबर के होंगे.
4- Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning (मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता) से 37 सवाल 74 नंबर के होंगे.
पिछले सालों की कटऑफ यहां जानिए
UP Police Cut Off 2023 बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा आयोजित हो जाने के बाद जारी की जाएगी. जो कैंडिडेट्स यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं वे पिछले साल के कटऑफ मार्क्स से अंदाजा लग सकते हैं. ये कटऑफ साल 2018-19 की यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा की है.
-
General- 185.34
-
OBC- 172.32
-
SC- 145.39
-
ST- 114.19
UP Police Bharti 2023: गलत जवाब पर काटे जाएंगे नंबर
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम में चार सेक्शन होंगे. परीक्षा के प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी और प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक (एक चौथाई) नकारात्मक रूप में काटा जाएगा. परीक्षा की समयावधि दो घंटे होगी. प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल तक का होगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड कंप्यूटर आधारित होगी. प्रश्न द्विभाषी यानी की हिंदी और अंग्रेजी में होंगे.
UP Police Constable Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
यूपी पुलिस में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी. इस पेपर में क्वेश्चन पेपर कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा और आंसर OMR शीट में भरने होंगे. नोटिफिकेशन डिटेल के साथ www.uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा.
UP Police Constable Recruitment 2023: वेतन
ऊपर सूचीबद्ध पदों के लिए वेतन 30,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति माह है.
संभावना जताई जा रही है कि करीब 25 लाख युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार खेल कोटे से होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने टेंडर नोटिस जारी किया है.