यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024: UP UPMSP 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी होगा. इसके लिए यूपी एकेडमिक काउंसिल ने पूर्ण रूप से तैयारियां पूरी कर ली है. ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कि सर्वर डाउन हो जाता है या वेबसाइट क्रैश हो जाती है. तो ऐसे मामले में इस तरह से आप एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- अपने फोन पर एसएमएस ऐप को खोलें.
- एसएमएस में यूपी 12 लिखें और उसके आगे अपना रोल नंबर लिख लें.
- मैसेज को लिखने के बाद 56263 पर भेजें.
- आप को एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल पर आपका रिजल्ट भेज दिया जायेगा.
काफी कम समय में जांची गई कॉपियां
यूपी बोर्ड से इस साल एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. दरअसल इस बार उन्होंने सिर्फ 15 दिनों के समय में कॉपियां जांच ली हैं. पिछले बार जहां 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित हुआ था वहीं इस साल ये 5 दिन पहले यानी कि आज 20 मार्च को जारी होने जा रहा है. बता दें कि इस साल कुल 5523308 छात्रों ने परीक्षा दी है और अब सभी लोग अपने परिणाम के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये होंगे पासिंग मार्क्स
यूपी बोर्ड के अनुसार, मैट्रिक और इंटर दोनों ही परीक्षाओं में पास होने के लिए विद्यार्थियों को हर विषय में कम से कम 33 अंक लाने पड़ेंगे और अगर वो ऐसा करने में असफल होते हैं तो उन्हें बाद कंपार्टमेंट की परीक्षा देकर इन सब्जेक्ट्स में पास होना पड़ेगा. रिजल्ट के बाद ही कंपार्टमेंट एग्जाम की तिथि सामने आती है.