UP Board 10th 12th Result 2024 जारी, यूपी बोर्ड की वेबसाइट हुई क्रैश
UP Board 10th 12th Result 2024
UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 की घोषणा हो चुकी है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट – upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर देख सकते हैं. यदि यूपीएमएसपी वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो छात्र एसएमएस के जरिए अपना स्कोर देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए, 56263 पर एक संदेश भेजें. संदेश में उनके 10 अंकों के रोल नंबर के साथ UP10 टाइप करें. एक बार भेजने के बाद, आपको परिणाम एसएमएस के रूप में प्राप्त होंगे.
वेबसाइट हुई क्रैश
यूपी बोर्ड के वेबसाइट क्रैश होने की वजह से छात्रों को रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है. ऐसे में एसएमएस के जरिए परिणाम देख सकते हैं. एसएमएस के जरिए नतीजे देखें फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों के रोल नंबर के साथ “UP10” या “UP12” लिखें और इसे 56263 पर भेजें. मैसेज भेजते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा.
UP Board Result 2024: UP 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, SMS के जरिए ऐसे देखें अपना परिणाम
UP Board 10th 12th Result 2024 डिजिलॉकर से ऐसे करें चेक
दसवीं में प्राची निगम ने किया टॉप
दसवीं की परीक्षा में प्राची निगम ने 591 अंक लाकर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर रहीं हैं दीपिका सोनकर जिन्हें 590 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर नविका सिंह, स्वाति सिंह और दिपांशी सिंह सेंगर रहीं, जिन्हें 588 अंक मिले हैं.
सीतापुर के शुभम ने बारहवीं में किया टॉप
सीतापुर के शुभम वर्मा ने बारहवीं की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है, दूसरे स्थान पर बागपत बड़ौत के विष्णु चौधरी, अमरोहा से काजल सिंह और सीतापुर से कशिश मौर्य रही हैं.
मार्क शीट पर मिलेगी ये डिटेल
उम्मीदवार का नाम, व्यक्तिगत विवरण और स्कूल का नाम
बोर्ड का नाम और परीक्षा का नाम
प्रत्येक विषय में अंक, कुल अंक
प्रत्येक विषय में दिए गए अंक, दिए गए कुल अंक
डिवीजन/ग्रेड और उत्तीर्ण/असफल स्थिति
बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, जन्मतिथि, आदि