15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC PCS 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से uppsc.up.nic.in पर शुरू हो रहा है, महत्वपूर्ण डिटेल्स पढ़ें

UPPSC PCS 2023: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है.

UPPSC PCS 2023 Registration: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, जिसे आमतौर पर UPPSC PCS 2023 के नाम से जाना जाता है, इस परीक्षा के लिए आज, 3 मार्च, शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में एक एक शार्ट नोटिस पब्लिश की गई है और डिटेल इंफॉर्मेशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले जारी किए जाने की संभावना है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल

यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल है और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल है.

आयु सीमा

यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. निचली और ऊपरी आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तारीख 1 जुलाई, 2023 है.

173 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवाओं के लिए लगभग 173 रिक्तियों को भरना है. बता दें कि इस परीक्षा से संबंधित पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क और अन्य डिटेल रजिस्ट्रेशन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

Also Read: RRB NTPC Result 2023 Announced: RRB ने NTPC 2019 लेवल 2 का रिजल्ट किया जारी, यहां देखें रिजल्ट
यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

  • uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • पहले एक बार रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया पूरी करें और फिर आवेदन पत्र भरने भरें.

  • अपना फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें