UPPSC Protest: UPPSC प्रयागराज में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यूपीपीएससी ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं की मांग को स्वीकृति दे दी है. यूपीपीएससी की PCS प्री और RO/ARO की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और नई जानकारी के अनुसार पीसीएस 2024, की परीक्षा एक शिफ्ट में लेने का निर्णय लिया गया है.
कब से चल रहा था प्रोटेस्ट?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ढिलाई और बार-बार परीक्षा प्रणालियों में बदलाव किए जाने के कारण 11 नवंबर को हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रयागराज की सड़कों पर यूपीपीएससी के खिलाफ प्रोटेस्ट शुरू कर दिया. उत्तर प्रदेश के कई जिलों से छात्र-छात्राओं ने इस प्रदर्शन में अपनी भागीदारी दर्ज की. प्रदर्शनकारियों को कई बार हिंसा का सामना भी करना पड़ा, लेकिन वह अपनी जगह पर कायम रहे. नतीजा यह कि यूपीपीएससी ने प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को मानते हुए ‘वन शिफ्ट वन डे’ के निर्णय पर मुहर लगा दी है.
पीसीएस प्री के लिए मानी गई मांग
निर्णय के अनुसार वन डे वन शिफ्ट के निर्णय को केवल पीसीएस प्री एग्जाम के लिए ही माना गया है. आरओ, एआरओ की परीक्षा के लिए निर्णय अभी भी स्थगित है. उच्च स्तरीय कमेटी के गठन के बाद ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा.
7 एवं 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों के आंदोलन पर घुटने टेक दिए. आयोग ने छात्रों की वनडे वन शिफ्ट की मांग को स्वीकार कर लिया है. बृहस्पतिवार को प्रदर्शनकारियों के बीच दंगे ज्यादा बढ़ने के कारण आयोग को यह फैसला लेना पड़ा. आयोग में जिलाधिकारी, कमिश्नर, समेत तमाम अधिकारी की बैठक के बाद छात्रों के पक्ष में यह निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त 7 व 8 दिसंबर 2024 को होने वाली पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित करने का ऐलान किया गया है.
Also Read: Sachin Tendulkar बनेंगे टीम इंडिया के बल्लेबाजी सलाहकार! डब्ल्यूवी रमन ने BCCI को दी सलाह