34.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

UPSC CSE Marks 2025: नहीं टूटा यूपीएससी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, देखें टॉपर शक्ति दुबे की मार्कशीट

UPSC CSE Marks 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ था. रिजल्ट के बाद अब चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी हो गए हैं. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सभी कैंडिडेट्स की मार्कशीट जारी हुई है. बता दें कि हाईएस्ट मार्क्स का रिकॉर्ड अब भी नहीं टूट पाया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

UPSC CSE Marks 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विस की परीक्षा में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी कर दिए गए हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ था ऐसे में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में हाईएस्ट मार्क्स का रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है.

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में इस बार प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने रैंक 1 लाकर टॉप किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर हरियाणा की हर्षिता गोयल का नाम था. ऐसे में आइए जानते हैं कि शक्ति दुबे के कितने मार्क्स आए हैं.

UPSC CSE Marks 2025 of Shakti Dubey: टॉपर शक्ति दुबे को कितने मार्क्स?

यूपीएससी सिविल सर्विस में टॉप करने वाली शक्ति दुबे मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं. शक्ति की स्कूलिंग प्रयागराज में ही हुई. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है. इसके बाद मास्टर्स के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एडमिशन लिया. बीएचयू से मास्टर्स के बाद शक्ति दुबे यूपीएससी की तैयारी में लग गईं. कई प्रयासों के बाद उन्हें रैंक 1 हासिल हुआ है और वो आईएएस के लिए सेलेक्ट हो गई हैं. शक्ति दुबे की मार्कशीट नीचे देख सकते हैं.

  • Roll No: 0240782
  • Name: SHAKTI DUBEY
  • Written Total (W TOTAL): 843
  • Personality Test Marks (PT MARKS): 200
  • Final Total (F TOTAL): 1043

शक्ति दुबे को यूपीएससी सिविल सर्विस में कुल 1043 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. इसमें लिखित परीक्षा में उन्हें 843 मार्क्स मिले हैं. वहीं, पर्सनल इंटरव्यू राउंड में शक्ति को 200 मार्क्स मिले हैं. ऐसे में उनको इस बार सबसे ज्यादा अंक मिला है.

ये भी पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: बिहार के इस जिले ने दिया सरप्राइज, 4 छात्रों ने यूपीएससी में गाड़ा झंडा

UPSC Toppers Marks: देखें टॉप 20 कैंडिडेट्स की मार्कशीट

क्रम संख्याउम्मीदवार का नामअंतिम कुल अंक (TOTAL)
1शक्ति दुबे (SHAKTI DUBEY)1043
2हर्षिता गोयल (HARSHITA GOYAL)1038
3डोंगरे आर्चित पराग (DONGRE ARCHIT PARAG)1038
4शाह मार्गी चिराग (SHAH MARGI CHIRAG)1035
5आकाश गर्ग (AAKASH GARG)1032
6कोमल पुनिया (KOMAL PUNIA)1032
7आयुषी बंसल (AAYUSHI BANSAL)1031
8राज कृष्ण झा (RAJ KRISHNA JHA)1031
9आदित्य विक्रम अग्रवाल (ADITYA VIKRAM AGARWAL)1027
10मयंक त्रिपाठी (MAYANK TRIPATHI)1027
11एट्टाबोयिना साई शिवानी (ETTABOYINA SAI SHIVANI)1027
12आशी शर्मा (ASHI SHARMA)1025
13हेमंत (HEMANT)1025
14अभिषेक वशिष्ठ (ABHISHEK VASHISHTHA)1023
15बन्ना वेंकटेश (BANNA VENKATESH)1023
16माधव अग्रवाल (MADHAV AGARWAL)1020
17संस्कृति त्रिवेदी (SANSKRITI TRIVEDY)1018
18सौम्या मिश्रा (SAUMYA MISHRA)1017
19विभोर भारद्वाज (VIBHOR BHARDWAJ)1017
20त्रिलोक सिंह (TRILOK SINGH)1016

UPSC Highest Marks Ever: नहीं टूटा सबसे ज्यादा मार्क्स का रिकॉर्ड

सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें शक्ति दुबे ने 1043 अंकों के साथ टॉप किया है. हालांकि, साल 2017 में यूपीएससी के टॉपर अनुदीप दुरीशेट्टी के नाम अनोखा रिकॉर्ड है. उन्होंने सिविल सर्विस में कुल 1126 मार्क्स प्राप्त किए थे. उनका रिकॉर्ड अब तक नहीं टूट पाया है.

ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel