26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

UPSC CSE Success Story: मेहनत और जुनून का नतीजा…झारखंड के प्रवीण कुमार ने गाड़ा झंडा, इतनी है रैंक

UPSC Topper 2024, झारखंड के प्रवीण कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और UPSC Preparation Strategy से पहली कोशिश में ही UPSC CSE 2024 में 837वीं रैंक हासिल की. उनका सपना IAS या IPS Officer बनकर देश सेवा करना है. झारखंड के गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र के उल्लीबार गांव निवासी प्रवीण कुमार ने यूपीएससी में 837वीं रैंक लाकर सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

UPSC CSE Success Story in Hindi: सरिया (गिरिडीह), लक्ष्मीनारायण पांडेय- कड़ी मेहनत, मजबूत आत्मविश्वास और सही दिशा में की गई मेहनत से सफलता पाई जा सकती है. इसे चरितार्थ किया है प्रवीण कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में परचम लहराकर. प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने UPSC CSE 2024 में शानदार सफलता हासिल कर गर्व महसूस कराया है. सीमित संसाधनों में भी प्रवीण ने कभी हार नहीं मानी और अपने सपनों को साकार करने में जुटे रहे. उनका सफर लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है. आइए प्रवीण कुमार की सफलता की कहानी (UPSC CSE Success Story of Praveen Kumar) के बारे में विस्तार से.

प्रवीण कुमार ने हासिल की 837वीं रैंक (UPSC CSE Success Story)

झारखंड के गिरिडीह जिला के सरिया थाना क्षेत्र के उल्लीबार गांव निवासी प्रवीण कुमार ने यूपीएससी में 837वीं रैंक लाकर सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. प्रवीण कुमार के पिता कामेश्वर मंडल सहायक अध्यापक हैं और माता पोदीना देवी गृहिणी है.

यह भी पढ़ें- Success Story: सब इंस्पेक्टर मां की IAS बिटिया, पूजा ने दो बार UPSC में गाड़ा झंडा

पढ़ाई का सफर (UPSC CSE Success Story)

प्रवीण ने 2010 में अटका हाईस्कूल से 81% अंक लाकर मैट्रिक पास किया. फिर संत कोलम्बस, हजारीबाग से इंटर (साइंस) में 70% अंक हासिल किए. इसके बाद जेईई मेंस पास कर NIT जमशेदपुर से B.Tech किया.

नौकरी के साथ जारी रखी तैयारी (UPSC CSE Success Story of Praveen Kumar)

2017 में इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद प्रवीण ने भारत पेट्रोलियम में लगभग 5 साल नौकरी की. इसके बाद 2022 में SSC CGL पास कर वे इनकम टैक्स अधिकारी बने और कोलकाता में कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें- Success Story: जब सपनों ने भरी उड़ान तो ‘छोटा पड़ा आसमान’…मजदूर की बेटी ने ऐसे पाई सफलता

पहली कोशिश में यूपीएससी पास (UPSC CSE Success Story of Praveen Kumar)

जॉब के साथ-साथ उन्होंने UPSC की तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफलता पाई. प्रवीण ने बताया कि उनका सपना IAS या IPS बनकर देश की सेवा करना है. प्रवीण अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और कड़ी मेहनत को देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मन में ठान लें तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता, बस लगन और मेहनत चाहिए.

क्षेत्र और परिवार में खुशी का माहौल (UPSC CSE Success Story of Praveen Kumar)

उनकी सफलता पर कई नेताओं और शिक्षाविदों ने बधाई दी, जिनमें पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र कुमार राय, विधायक नागेंद्र महतो और अन्य शामिल हैं. प्रवीण की सफलता ने क्षेत्र के युवाओं को एक नई प्रेरणा दी है. यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता लेकिन प्रवीण ने यह दिखा दिया कि सच्ची लगन और जुनून से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Success Story: 8 से 10 घंटे पढ़ाई…छोड़ा फोन, ऐसे की तैयारी और JEE Mains में हासिल की AIR-1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel