Loading election data...

UPSC Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 26 मई को प्रारंभिक परीक्षा

UPSC Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2024 के लिए विभिन्न तरह की नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया है. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 और आईएफएस (Indian Forest Service) का आयोजन 26 मई 2024 को होगा.

By Bimla Kumari | October 10, 2023 3:13 PM
an image

UPSC Exam Calendar 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2024 के लिए विभिन्न तरह की नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर सोमवार को जारी कर दिया है. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 और आईएफएस (Indian Forest Service) का आयोजन 26 मई 2024 को होगा. यूपीएससी की आगामी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.

कैलेंडर चेक कर सकते हैं

उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर यह है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच मार्च है. जबकि सिविल सेवा (Main) परीक्षा 20 सितंबर से होगी, जो पांच दिनों तक चलेगी. भारतीय वन सेवा (Main) परीक्षा 2024 का आयोजन 24 नवंबर से होगा. यूपीएससी ने परीक्षा के लिए 13 जनवरी, 24 फरवरी, 9 मार्च, छह जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्टूबर, 21 दिसंबर को रिजर्वतिथि के रूप में रखा गया है. कोई परीक्षा रद्द होती है, तो वह रिजर्व तिथि को होगी.

एनडीए और सीडीएस का आयोजन

इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (PT) 2024 का आयोजन 18 फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (Main) परीक्षा 2024 का आयोजन 18 फरवरी को किया जाएगा. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स (upsc cse prelims) और एनडीए (NDA), सीडीएस के अलावा और भी कई परक्षाओं की तिथियां जारी की गई हैं. इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी 2024 को होगी. वहीं सीआईएसएफ एसी (EXE) एलडीसीई 2024 का आयोजन 10 मार्च 2024 को और आईईएस, आईएसएस का आयोजन 21 जून 2024 को किया जाना है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट भी देख सकते हैं.

Also Read: CAT 2023 एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, नोट कर लें परीक्षा तिथि, जानें कैसे करें डाउनलोड
Also Read: Government Job: ओडिशा जूनियर शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि आज, निशुल्क करें आवेदन
Also Read: BPSC Bihar Teacher Result 2023 Live: आज जारी होगा बिहार शिक्षक का रिजल्ट? जानें ज्वाइनिंग डेट….
Also Read: Sarkari Naukri 2023 Live: इन राज्यों में सरकारी नौकरी के लिए आई बंपर बहाली, देखें वैकेंसी डिटेल

Exit mobile version