Loading election data...

UPSC NDA 1 Admit Card 2023: एनडीए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC NDA 1 Admit Card 2023: यूपीएससी एनडीए ए़डमिट कार्ड का इंतजार खत्म हो चुका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए, एनए परीक्षा (UPSC NDA, NA 1 Exam 2023 ) का एडमिट कार्ड आज यानी 24 मार्च को जारी कर दिया गया है.

By Shaurya Punj | March 24, 2023 5:30 PM

UPSC NDA 1 admit card 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC NDA 1 admit card 2023: पदों का विवरण

एनडीए और एनए 1 परीक्षा 2023 के जरिए कुल 395 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें सेना (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में 208 नौसेना (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में 42, वायु सेना (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) 120, नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट प्रवेश योजना) 25 यूपीएससी 16 अप्रैल को एनडीए 1 परीक्षा 2023 आयोजित करेगा. जिसमें 151 वें कोर्स के लिए एनडीए की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश और दो जनवरी, 2024 से शुरू होने वाले 113 वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

बता दें कि यूपीएससी एनडीए एनए फर्स्ट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू की गई थी. 10 जनवरी 2023 आवेदन का आखिरी दिन था. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को किया जाएगा.

यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2023: ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं

  • होमपेज पर, “ई-प्रवेश पत्र: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2023” पर क्लिक करें

  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में कुंजी और लॉग इन करें

  • यूपीएससी एनडीए 1 प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

Next Article

Exit mobile version