Loading election data...

UPSC NDA, NA-II 2024 : परीक्षा के लिए करें आवेदन, सेना में ऑफिसर बनने की दिशा में बढ़ाएं कदम

एनडीए एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए) परीक्षा-II, 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा भारतीय पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को सेना में ऑफिसर के रूप में करियर बनाने का मौका देती है. जानें इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | May 23, 2024 4:49 PM

UPSC NDA, NA-II 2024 : सेना में ऑफिसर बनने का इरादा रखनेवाले युवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन-II, 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार एनडीए, एनए परीक्षा के माध्यम से कुल 404 पदों पर बहाली की जायेगी, जिसमें एनडीए के 370 और एनए के 34 पद शामिल हैं. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 4 जून, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. 

एनडीए व एनए में भरे जायेंगे कुल 404 पद

आर्मी : 208 पद (महिलाओं के 10 पद सहित)
नेवी : 42 पद (शामिल हैं महिलाओं के 6 पद)
एयर फोर्स : फ्लाइंग के 92 (महिलाओं के 2)
                 ग्राउंड ड्यूटी (टेक) के 18 (महिलाओं के 2)
                 ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक) 10 (महिलाओं के 2)
नेवेल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) : 34 पद (महिलाओं के 5)

परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता 

नेशनल डिफेंस एकेडमी की आर्मी विंग के लिए 10+2 पैटर्न में 12वीं उत्तीर्ण करनेवाले युवा आवेदन के पात्र हैं. नेशनल डिफेंस एकेडमी की वायु सेना और नौसेना विंग और भारतीय नौसेना अकादमी में 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों सहित 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इस परीक्षा में केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2006 के पहले और 1 जनवरी, 2009 के बाद न हुआ हो. 

जानें, कैसा है परीक्षा का पैटर्न

एनडीए व एनए-II, 2024 परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी, साथ ही 900 अंक का एसएसबी टेस्ट/ इंटरव्यू होगा. लिखित परीक्षा में मैथमेटिक्स का 300 एवं जनरल एबिलिटी का 600 अंक का पेपर होगा. दोनों पेपर में सिर्फ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा. एसएसबी के दो चरण होंगे. पहले चरण में बुद्धिमता परीक्षण, पिक्चर परसेप्शन एवं डिस्क्रिप्शन टेस्ट होगा. दूसरे में अभ्यर्थी को इंटरव्यू, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क, साइकोलॉजी टेस्ट का सामना करना होगा. सफल अभ्यर्थियों को मेरिट सूची के आधार पर नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश दिया जायेगा. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर कमीशन प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी थल सेना में लेफ्टिनेंट, नौसेना में सब लेफ्टिनेंट एवं वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर करियर शुरू कर सकेंगे.

ऐसे करें आवेदन

एनडीए व एनए-II, 2024 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 4 जून, 2024 को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन परीक्षाओं का आयोजन 1 सितंबर, 2024 को पटना, रांची, गया, कोलकाता, सिलीगुड़ी समेत देश भर के कुल 78 शहरों में किया जायेगा.  

मजबूत तैयारी से मिलेगी सफलता 

एनडीए, एनए-II परीक्षा 1 सितंबर, 2024 को होनी है. ऐसे में आपके पास पर्याप्त समय है अपनी तैयारी को मजबूत बनाने का. आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के साथ ही आप दृढ़ संकल्प, एकाग्रता और आत्मविश्वास के साथ तैयारी में जुट जाएं.

  • नियमित अध्ययन दिनचर्या का पालन करें और तैयारी के लिए रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ें.
  • सप्ताह में एक बार पहले पढ़े गये विषयों के रिवीजन के लिए भी समय निकालें.
  • करेंट अफेयर्स से अपडेट होकर अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाएं, पढ़ाई के बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें.
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र भी हल करें. फॉर्मूलों को रटने की बजाय बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट होना जरूरी है.
  • ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें, इससे आपकी उत्तर देने की क्षमता में सुधार होगा.  

    अन्य जानकारी के लिए देखें : https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-NDA-II-2024-engl-150524F.pdf

Next Article

Exit mobile version