UPSC ने मांगे असिस्टेंट डायरेक्टर समेत इन पदों पर आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

UPSC Recruitment 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, साइंटिस्ट-बी समेत 120 पदों पर नियुक्ति के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 1 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

By Prachi Khare | February 19, 2024 6:38 PM

UPSC Recruitment 2024: कुल पद

कुल पद 120
असिस्टेंट डायरेक्टर 51
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 2
साइंटिस्ट-बी 11
स्पेशलिस्ट ग्रेड III 54
इंजीनियर एंड शिप सर्वेयर कम-डिप्टी डायरेक्टर 1

UPSC Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता

असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन इन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार के पास सिविल/ मेकेनिकल/ कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ एरोनॉटिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स डिसिप्लीन में डिग्री के साथ तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण यूपीएससी की ओर से जारी की गयी अधिसूचना से प्राप्त करें.

UPSC Recruitment 2024: आयु सीमा

असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एवं साइंटिस्ट-बी के लिए 35 वर्ष, स्पेशलिस्ट ग्रेड-III के लिए 40 वर्ष एवं इंजीनियर एंड शिप सर्वेयर कम-डिप्टी डायरेक्टर के लिए 50 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी एवं महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

UPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा.

UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे. महिला/ एससी/ एसटी/ बेंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है. शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे.

UPSC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को यूपीएससी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 1 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://upsc.gov.in/sites/default/files/AdvtNo-03-2024-engl-09022024.pdf

Next Article

Exit mobile version