UPSC Success Story: गरीबी से जूझीं, सुनामी के दौरान घर खो दिया, UPSC पास कर बनीं IAS-IPS
UPSC Success Story: आज की सफलता की कहानी के माध्यम से आप उन दो बहनों को जानेंगे जिनका संघर्ष और मेहनत आपको इतनी प्रेरणा देगी कि अगर आप जीवन से निराश और हताश हैं तो यह आपके जीवन में पांगडंडी की तरह आपको रास्ता दिखाएगी.
UPSC Success Story: आपने ऐसे कई उम्मीदवारों की कहानियां पढ़ी होंगी जो शुरुआती दौर में आर्थिक रूप से या शिक्षा के क्षेत्र में बहुत निचले स्तर से थे, फिर बाद में अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर उन्होंने न सिर्फ सरकारी नौकरी हासिल की बल्कि देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में टॉप भी किया. आज इस लेख में आप उन दो किसान बेटियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने IAS और IPS अधिकारी बनने के लिए कई संघर्ष किए और अपने सपने पूरे किए.
UPSC Success Story: ये है सुष्मिता और ऐश्वर्या रामनाथन की कहानी
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के एक छोटे से किसान परिवार में जन्मी दो बेटियां सुष्मिता रामनाथन और ऐश्वर्या रामनाथन, जिनका जीवन आम लोगों की तरह आसान नहीं था, उन्हें अपने सपनों के लिए कई संघर्षों का सामना करना पड़ा. सुष्मिता और ऐश्वर्या शुरू से ही आईएएस, आईपीएस या आईएफएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती थीं. लेकिन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, उसके बावजूद दोनों बेटियों ने कड़ी मेहनत और संघर्षों को पार करते हुए अपने सपनों को पूरा किया है. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएस और आईएएस अधिकारी के पद पर अपना नाम सुरक्षित किया है. इतना ही नहीं, सुष्मिता और ऐश्वर्या ने अपनी आर्थिक स्थिति का भी बहुत बहादुरी से सामना किया और उन पर भी काबू पाया. कहते हैं एक सही रणनीति ही आपको आपके सपने के करीब ले जाती है और उसे सफल भी बनाती है, इस बात को इन दोनों बेटियों सुष्मिता और ऐश्वर्या ने सच साबित कर दिखाया है.
2004 की सुनामी के दौरान घर खो दिया
सुष्मिता और ईश्वर्या एक छोटे से किसान परिवार से हैं. उनका जीवन आम लोगों जैसा नहीं था. उन्होंने अपने जीवन में तमाम संघर्षों को पार किया। उन्होंने अपने सपनों की खातिर सारी परेशानियों को दूर धकेल दिया. लेकिन 2004 की सुनामी उनके जीवन की सबसे दुखद घटनाओं में से एक थी क्योंकि इस सुनामी में उनका घर पूरी तरह से नष्ट हो गया था. लेकिन इस त्रासदी ने उनका हौसला नहीं तोड़ा, बल्कि उन्हें और मजबूत बना दिया.
22 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बनीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या रामनाथन जो कि सबसे छोटी बेटी हैं, उन्होंने सबसे पहले सफलता हासिल की. उन्होंने साल 2018 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक (AIR) में 628 अंक प्राप्त किए और रेलवे अकाउंट्स सर्विस (RAS) में चयनित हुईं. लेकिन ऐश्वर्या इस रैंक से खुश नहीं थीं, फिर उन्होंने दोबारा परीक्षा देने का फैसला किया और साल 2019 में उन्होंने UPSC CSE परीक्षा दी और 44वीं रैंक प्राप्त की और महज 22 साल की उम्र में तमिलनाडु कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी बनीं और अपने परिवार का नाम रौशन किया. वर्तमान में ऐश्वर्या तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में एडिशनल कलेक्टर (विकास) के पद पर कार्यरत हैं.
कई असफलताओं के बाद भी नहीं मानी हार सुष्मिता
सुष्मिता रामनाथन जो कि बड़ी बहन हैं, उन्हें कई असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी वह हार मानने वाली नहीं थीं, उन्होंने अपने सपनों की चुनौतियों से लड़ना सीखा. सुष्मिता ने कड़ी मेहनत की और 2022 में छठे प्रयास में सफलता हासिल की और AIR 528 प्राप्त कर आंध्र प्रदेश कैडर में IPS अधिकारी बनीं. और वर्तमान में दक्षिणी राज्य के काकीनाडा जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में कार्यरत हैं.
इनपुट: कशफ आरा
पढ़ें: जल्द जारी हो सकता है यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट