UPTAC 2024 Counselling Dates Revised यहां से चेक करें नया शेड्यूल

UPTAC 2024 Counselling Dates Revised: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग की तारीख में बदलाव किए गए है. यहां से चेक करें नया शेड्यूल.

By Pranav Aditya | August 8, 2024 9:27 AM
an image

UPTAC 2024 Counselling Dates Revised: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग के लिए जारी किए गए तारीख में संशोधन किया गया है.आज 6 अगस्त यानी बुधवार से च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in. के माध्यम से च्वाइस फिलिंग के दौरान अपने पसंद के अनुसार कोर्स और कॉलेज का चयन कर सकते हैं.जारी शेड्यूल के अनुसार, चॉइस फिलिंग विंडो आज से लेकर 8 अगस्त यानी तीन दिनों के लिए खुली रहने वाली है.संस्थान के द्वारा 10 अगस्त को बीटेक कोर्स के लिए यूपीटीएसी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट के नतीजे घोषित की जाएंगे वही 10 अगस्त को एमबीए, एमसीए कोर्स के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

UPTAC 2024 Counselling Dates Revised: यहां देखें शेड्यूल

संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार सीट कन्फर्मेशन के लिए फीस का भुगतान 12 अगस्त तक करना होगा. यूपीटीएसी राउंड 2 के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी वही फाइनल च्वाइस फिलिंग करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त होगी, राउंड 2 का परिणाम 16 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा.उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करने के लिए 19 अगस्त तक का समय दिया जाएगा.आपको बता दें, की उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग हर साल एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें भाग लेने वाले कॉलेज और इंस्टीट्यूट्स छात्रों को प्रदेश के कॉलेजों में जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर बीटेक में एडमिशन देते हैं.यूपीटीएसी काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में आयोजित की जाएगी.यूपीटीएसी के लिए राउंड 2 काउंसलिंग के लिए च्वाइस-फिलिंग प्रोसेस 13 अगस्त से शुरू की जाएगी और सीट अलॉटमेंट परिणाम 16 अगस्त को जारी किया जाएगा.

Also Read: NCERT की पाठ्य पुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना को हटाने के आरोप आधारहीन, बोले धर्मेंद्र प्रधान- इन चीजों को दे रहा एनसीईआरटी महत्व

UPTAC 2024 Counselling Dates Revised: सीट अलॉटमेंट डेट्स

•राउंड 1- 10 अगस्त

•राउंड 2 -15 अगस्त

•राउंड 3 -23 अगस्त

•राउंड 4-27 अगस्त

•राउंड 5-6 सितंबर

यूपीटीएसी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

•यूपीटीएसी रजिस्ट्रेशन 2024 कन्फर्मेशन पेज

•कक्षा 10 मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट

•12 मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट

•कैटेगरी सर्टिफिकेट( लागू होने पर)

•आवासीय प्रमाण पत्र

•चरित्र प्रमाण पत्र

•ट्रांसफर सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट

•मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट

•इनकम सर्टिफिकेट

•पहचान पत्र( आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड)

•हाल की खींची हुई पासपोर्ट साइज तस्वीर

Also Read: Best Courses For Commerce Students: कॉमर्स के छात्र 12वीं के बाद कर सकते है ये कोर्स, देखें लिस्ट

MUST WATCH: झारखंड में सरकारी नौकरी की बहार
Exit mobile version