Drishti IAS नोएडा में शिफ्ट, सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारियों के लिए नए मानक तय कर रहा यह कोचिंग संस्थान
डॉ विकास दिव्यकीर्ति का मशहूर कोचिंग संस्थान Drishti IAS दिल्ली से नोएडा शिफ्ट हो चुका है, नया कैंपस बेहद ही आधुनिक रूप से बनाया गया है और वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
Drishti IAS Coaching Shifted To Noida: आईएएस या सिविल सर्विसेज की परीक्षा में साल-दर-साल टॉपर्स देने के लिए मशहूर कोचिंग इंस्टिट्यूट, दृष्टि आईएएस, ने अब दिल्ली के मुखर्जी नगर से नोएडा के सेक्टर 15 में शिफ्ट करने का रणनीतिक फैसला लिया है. यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि छात्रों को एक अच्छी और सुविधाजनक जगह मिल सके, जहां वे बेहतर तरीके से अपनी तैयारी कर सकें. नोएडा में काफी बड़ा और आधुनिक कैंपस है. यहां आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और सुरक्षा भी बेहतर होगी. साथ ही, इस नए कैंपस में और भी अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे छात्रों को अपनी पढ़ाई में कोई परेशानी न हो.
26 नवंबर को नोएडा में खोला गया कैंपस
दृष्टि आईएएस का नया कैंपस 26 नवंबर 2024 को नोएडा में खोला गया. पहले ही दिन 10,000 से ज्यादा छात्रों ने वहां पहुंचकर तैयारी शुरू कर दी. छात्रों को वहां जाने में कोई समस्या नहीं हुई. उन्होंने नए कैंपस को आसानी से अपना लिया। यह नया कैंपस नोएडा के सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास है. कैंपस को इस तरह से बनाया गया है कि वह बड़ा, आधुनिक और सभी छात्रों की सुविधाओं के लिहाज से उपयुक्त हो. दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से यहां पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों को आसानी होगी.
नए कैंपस में मिलेंगी वर्लड क्लास सुविधाएं
दृष्टि आईएएस के नए कैंपस में काफी बड़ी जगह तथा साफ-सुधरे और हवादार क्लासरूम है. नोएडा में दृष्टि आईएएस का नया कैंपस शिफ्ट करने से केवल जगह ही नहीं बदली गई है, बल्कि इससे आईएएस की तैयारी का तरीका भी बदला है. नए कैंपस में छात्रों को सकारात्मक और आईएएस परीक्षा की तैयारी का बेहतर माहौल मिलेगा. यहां छात्रों को सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि उनकी सोच, मानसिकता और संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में मदद मिलेगी, जो आईएएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए जरूरी है.
आईएएस जीएस फाउंडेशन का नया शेड्यूल:
- हिंदी मीडियम : 9 दिसंबर, दोपहर 3 बजे से शुरू
- अंग्रेजी मीडियम : 12 दिसंबर, शाम 6:00 बजे से शुरू
दिसंबर के मध्य तक खोली जाएगी एक मेंटरशिप लाइब्रेरी:
दृष्टि आईएएस के नए कैंपस में छात्रों के लिए और भी कई बेहतरीन सुविधाएं शुरू की जाएंगी. दिसंबर के मध्य तक एक मेंटरशिप लाइब्रेरी खोली जाएगी. यह लाइब्रेरी खासतौर से छात्रों के मार्गदर्शन के लिए बनाई जाएगी. इस लाइब्रेरी में छात्रों को सिर्फ पढ़ाई के लिए एक शांत वातावरण ही नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी दिया जाएगा. इस खास लाइब्रेरी से सीएसई की तैयारी कर रहे छात्रों को न सिर्फ शांति से पढ़ाई करने का माहौल मिलेगा, बल्कि व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी मिलेगा, ताकि उनकी तैयारी और बेहतर हो सके. दृष्टि आईएएस ने बाहर से आने वाले छात्रों की जरूरतों को समझते हुए उनके लिए पास ही में किफायती पीजी (पेड गेस्ट हाउस) और हॉस्टल की व्यवस्था की है. जो छात्र दिल्ली या नोएडा के बाहर से आते हैं, उन्हें रहने की कोई परेशानी नहीं होगी. यह जगह छात्रों के लिए सुविधाजनक होगी, जहां वे पूरी तरह पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें और किसी तरह की असुविधा महसूस न करें.
क्यों लिया गया Drishti IAS कैंपस शिफ्ट करने का फैसला ?
यूपीएसएसी की तैयारियों के लिए ऐतिहासिक रूप से हब माने जाने वाले मुखर्जी नगर से शिफ्ट होने का फैसला दृष्टि आईएएस ने वहां होने वाली भीड़-भाड़, अपर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर (पुरानी सुविधाओं) और सुरक्षा की चिंता को ध्यान में रखकर लिया. इन समस्याओं से आगे बढ़ते हुए कोचिंग सेंटर छात्रों को आधुनिक विकल्प अपना रहा है, जिसमें छात्रों की भलाई को सबसे पहले रखा गया है. इस नए बदलाव के साथ, दृष्टि आईएएस का ध्यान अच्छी शिक्षा पर तो है ही. इसके साथ ही छात्रों की सुविधा और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. अब नोएडा को सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए एक नया सेंटर बना दिया गया है, जो आने वाले समय में शिक्षा के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है. इस बदलाव से सिविल सेवा की तैयारी के लिए नए केंद्र के रूप में नोएडा को स्थापित किया जा रहा है. यह कदम शिक्षा के भविष्य को फिर से परिभाषित कर रहा है, जहां छात्रों की हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा. दृष्टि आईएएस को हमेशा नए विचारों को अपनाने के लिए जाना जाता है. यह कदम इंस्टिट्यूट की दूरगामी सोच की झलक देता है. पिछले 25 सालों से, दृष्टि आईएएस ने छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन दिया है और शानदार परिणाम हासिल करने में उनकी मदद की है. नोएडा का नया कैंपस इस विरासत को जारी रखते हुए, आने वाली पीढ़ी की जरूरतों को भी ध्यान में रखता है.
जानें क्या कहते हैं दृष्टि आईएएस के संस्थापक डाॅ. विकास दिव्यकीर्ति ?
डॉ विकास दिव्यकीर्ति, संस्थापक, दृष्टि आईएएस, “मुखर्जी नगर से नोएडा जाना सिर्फ जगह का बदलाव नहीं है- यह सिविल सेवा की तैयारी के नजरिये में बदलाव है. बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर असुरक्षित भवनों में क्यों पढ़ें? तंग गलियों के घुटन भरे मकानों में हवा और धूप से वंचित होकर क्यों रहें? उन्हें कोचिंग संस्थान के भवन में कॉलेज जैसा खुला स्थान, बैठने के लिये अच्छा मैदान और पढ़ने के लिये बेहतरीन लाइब्रेरी जैसी सुविधाएँ क्यों न मिलें? जब तक विकल्प नहीं था, तब तक अलग बात थी. अब विकल्प है तो समझौता क्यों किया जाए?” यह नया कैंपस न केवल छात्रों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है। यहां सोच-विचार कर बनाई गई जगहों, क्लासरूम और लाइब्रेरी के साथ छात्रों को मजबूत, सुरक्षित और साझा ढंग से पढ़ाई का माहौल मिलेगा. इससे छात्रों के व्यक्तितत्व के हर पहलू को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) का नया कैंपस कहां है ?
C-171/2, ब्लॉक ए, सेक्टर 15, नोएडा, उत्तर प्रदेश
(नोएडा सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास)
Also Read: SSC GD Final Result 2024 Released: एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम
Also Read: BPSC Paper Leak: पेपर लीक को लेकर भड़के छात्र, अभ्यर्थी को DM ने जड़ दिया तमाचा