Loading election data...

वर्चुअल इंटरव्यू को सफल बनायेगी प्री-प्लानिंग, जानें कौन सी महत्वूपर्ण बातों का ध्यान रखना है जरूरी

Virtual Interview Tips In HIndi: आप अगर जल्द ही ऑनलाइन इंटरव्यू देने वाले हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देकर अपनी तैयारी को दुरुस्त बना सकते हैं. आगे पढ़ें महत्वपूर्ण बातें.

By Prachi Khare | August 11, 2023 4:02 PM

Virtual Interview Tips In HIndi: साक्षात्कार समाधान प्रदाता ‘इन्क्रूटर’ द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि कोविड के बाद अभी भी देश की लगभग 90 फीसदी कंपनियां बहाली के लिए वर्चुअल इंटरव्यू लेना पसंद कर रही हैं. वर्चुअल इंटरव्यू ऑडियो व वीडियो दोनों तरह से आयोजित किये जाते हैं, लेकिन इसका सबसे प्रचलित तरीका वीडियो कॉल है. आप अगर जल्द ही ऑनलाइन इंटरव्यू देने वाले हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देकर अपनी तैयारी को दुरुस्त बना सकते हैं. आप अगर किसी कंपनी में ऑनलाइन इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देना न भूलें…    

टेक्नोलॉजी की रखें समझ 

वर्चुअल इंटरव्यू की शुरुआत से पहले इंटरव्यू का आयोजन करनेवाले प्लेटफॉर्म जैसे स्काइप, जूम या गूगल हैंगआउट के ऑपरेशंस को अच्छे से समझ लें. साथ ही इंटरव्यू के दौरान इस्तेमाल होनेवाले अन्य उपकरणों जैसे-फोन या लैपटॉप की बैटरी, माइक्रोफोन और इंटरनेट कनेक्शन एवं इंटरनेट की स्पीड आदि की जांच कर लें.    

कैमरा फ्रेंडली बनें 

ऑनलाइन इंटरव्यू में आपको कैमरे के सामने आत्मविश्वास के साथ बोलना आना चाहिए. इसके लिए आईने के सामने खड़े होकर या कैमरा रिकॉर्डिंग कर प्रैक्टिस करें और अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें.  

करें सही जगह का चयन 

इंटरव्यू के दौरान आप किस जगह बैठेंगे, यह पहले से तय कर लें. बैठने की जगह चुनते समय उस जगह पर पर्याप्त रोशनी की जांच जरूर करें.  

ध्यान दें बोलने के तरीके पर

वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान बोलने के तरीके का ख्याल रखना चाहिए. थोड़ा-धीरे और साफ बोलें, क्योंकि ऑनलाइन माध्यम में आपकी आवाज इंटरव्यूअर तक पहुंचने में क्षण भर का अंतर होता है. इंटरव्यूअर के सवाल ध्यान से सुनें और उसके बाद जवाब दें.  

अगर हो जाये कोई गलती 

इन तैयारियों के बावजूद आपसे अगर कोई गलती हो जाती है या इंटरव्यू के दौरान कोई तकनीकी समस्या आ जाती है, तो घबराएं नहीं. इंटरव्यू के अंत में इंटरव्यूअर से माफी मांग लें. इसका इंटरव्यूअर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. 

Also Read: स्टील इंडस्ट्री में दें भविष्य को मजबूती, यहां से करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स
Also Read: Admission Alert: डीयू से डिस्टेंस में एमबीए करने का मौका, जानें इस हफ्ते कहां कौन से कोर्स के लिए अप्लाई करें
Also Read: पहली बार जा रहे हैं कॉलेज इन बातों का रखें ख्याल

Next Article

Exit mobile version