WAPCOS recruitment 2025 : वाप्कोस लिमिटेड में इंजीनियर (सिविल) की 29 वेकेंसी 

सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करनेवाले युवाओं से वाप्कोस लिमिटेड ने इंजीनियर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | January 26, 2025 12:56 PM

WAPCOS recruitment 2025 : वाप्कोस लिमिटेड ने नियमित आधार पर इंजीनियर (सिविल) के 29 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

इंजीनियर (सिविल) के कुल 29 पदों में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 14 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 11 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद आरक्षित हैं.  

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने के साथ वाटर रिसोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए इन्वेस्टीगेशन, प्लानिंग, डिजाइन, कंस्ट्रक्शन एवं ऑपरेशन आदि में से एक या अधिक क्षेत्रों में न्यूनतम दो वर्षों का कार्य अनुभव रखनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

इसे भी पढ़ें : CBSE Board Preparation Tips: बोर्ड परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, करेंगे परीक्षा में टाॅप

आयु सीमा 

आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. आयु की गणना 31 दिसंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

वेतन

इंजीनियर (सिविल) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 से 1,40,000 रुपये दिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर मांगे गये दस्तावेज के साथ स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस पते पर भेजें – श्री सतीश चंद, डिप्टी चीफ मैनेजर (एसआर) वाप्कोस लिमिटेड, 76-सी, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर-18, गुरुग्राम-122015.
अंतिम तिथि : 29 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.wapcos.co.in/media/docs/Career/Advertisement_-_090125.pdf

Next Article

Exit mobile version