जारी होने जा रहा है पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानें कैसे देखेंगे अंक

WBBSE Madhyamik 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आज गुरुवार, 2 मई को कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए छात्रों का परिणाम घोषित करेगा.

By Shaurya Punj | May 2, 2024 9:09 AM
an image

WBBSE Madhyamik 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं रिजल्ट या माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित होने में कुछ मिनट शेष हैं. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) आज, 2 मई, 2024 को सुबह 9 बजे इसकी घोषणा करेगा. परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद छात्र आधिकारिक बोर्ड वेबसाइट wbbse.wb.gov पर अपने अंक देख सकते हैं. .in और wbresults.nic.in. साथ ही हिंदुस्तान टाइम्स भी नतीजे दिखाएगा. डाउनलोड लिंक सक्रिय होने पर अलर्ट प्राप्त करने के लिए छात्र अभी पंजीकरण कर सकते हैं.

WBBSE Madhyamik 10th Result 2024: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

पश्चिम बंगाल मैट्रिक परिणाम की जांच करने के लिए, सभी उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

स्टेप 1: किसी भी आधिकारिक वेबसाइट – wbresults.nic.in या wbbse.wb.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर, पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम 2024 (एक बार घोषित) के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका डब्ल्यूबी कक्षा 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

JAC 12th Result 2024: इंटर Arts की सेकंड स्टेट टॉपर बहामनी धान को मिले 466 अंक, टीचर बनना है लक्ष्य

PSEB Class 8th, 12th Result 2024: थोड़ी देर में जारी होंगे पंजाब बोर्ड के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट

UK Board 2024 Toppers List: उत्तराखंड स्टेट बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में 89.14 और इंटर में 82.63 प्रतिशत छात्र हुए पास

WBBSE Madhyamik 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये डिटेल्स जारी करेगा

डब्ल्यूबी कक्षा 10वीं परिणाम 2024 लाइव: पश्चिम बंगाल बोर्ड सम्मेलन में परिणाम के साथ महत्वपूर्ण आंकड़े भी साझा करेगा:

परिणाम घोषणा – पंजीकृत, उपस्थित और उत्तीर्ण छात्रों की संख्या
उत्तीर्ण प्रतिशत
लिंग के अनुसार
ओवरऑल टॉपर की सूची
सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल का प्रदर्शन

इस साल 2023 में कुल पास प्रतिशत 86.15 फीसदी दर्ज किया गया है. देवदत्त माझी पश्चिम बंगाल माध्यमिक टॉपर हैं. कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए कुल 6,98,628 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. मध्यमा परिणाम जारी होने के तुरंत बाद एसएमएस के माध्यम से अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों के पास एक पूर्व-पंजीकृत फोन नंबर होना चाहिए.

WBBSE Madhyamik 10th Result 2024: इन वेबसाइटों से देखें रिजल्ट WBBSE Madhyamik 10th Result 2024: इन वेबसाइटों से देखें रिजल्ट

छात्र अपना परिणाम देखने और अपने स्कोर डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित वेबसाइटों पर जा सकते हैं।

wbresults.nic.in
wbchse.nic.in
wbbse.wb.gov.in

Exit mobile version