22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WBJEE 2023 एडमिट कार्ड कल wbjeeb.nic.in पर, जानें डाउनलोड करने का तरीका

WBJEE Admit Card 2023: एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. पूरी डिटेल आगे पढ़ें.

WBJEE Admit Card 2023: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड डब्ल्यूबी जेईई 2023 के एडमिट कार्ड कल, 20 अप्रैल को जारी करेगा. उम्मीदवार इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा

WBJEE विभिन्न विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों और सेल्फ फाइनेंसिंग इंस्टीट्यूट के इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और वास्तुकला में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है.

प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को होगी.

पहला पेपर (मैथ्स) सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा पेपर (फिजिक्स, केमेस्ट्री) दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. प्रश्न बहुविकल्पीय प्रारूप में होंगे.

इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

दोनों प्रश्नपत्रों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जनरल मेरिट रैंक (जीएमआर) के साथ-साथ फार्मेसी मेरिट रैंक (पीएमआर) दोनों के लिए पात्र हैं और सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. केवल पेपर 2 लेने वाले ही पीएमआर के लिए पात्र हैं. ऐसे उम्मीदवार जादवपुर विश्वविद्यालय को छोड़कर केवल फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.

WBJEE 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • Wbjeeb.nic.in पर जाएं.

  • अब WBJEE 2023 पर जाएं.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें.

  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करें.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें