Loading election data...

Weekly Education Bulletin (2 March To 8 March 2024): एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी हर अपडेट, यहां देखें वीकली एजुकेशन बुलेटिन

Weekly Education Bulletin (2 March To 8 March 2024): छात्र और युवावर्ग के लिए आने वाले दिन काफी महत्वपूर्ण हैं. इन दिनों कई बोर्ड्स के एक्जाम चल रहे हैं, तो कई बोर्ड्स की परीक्षा शुरू होने वाली है. साथ ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की भी भरमार है. यहां देखें 2 मार्च 2024 से 8 मार्च 2024 का वीकली एजुकेशन बुलेटिन

By Neha Singh | March 2, 2024 4:18 PM

Weekly Education Bulletin (2 March To 8 March 2024): छात्र और युवावर्ग के लिए आने वाले दिन काफी महत्वपूर्ण हैं. इन दिनों कई बोर्ड्स के एक्जाम चल रहे हैं, तो कई बोर्ड्स की परीक्षा शुरू होने वाली है. साथ ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की भी भरमार है. यहां देखें 2 मार्च 2024 से 8 मार्च 2024 का वीकली एजुकेशन बुलेटिन

एनटीए द्वारा ली जाने वाली जेईई परीक्षा अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार को बंद कर दी जाएगी. 2 मार्च ही अंतिम तिथि है. जेईई अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन 2 फरवरी को शुरू किया गया था. जेईई मेन्स के दूसरे सत्र के लिए वेबसाइट jee main.nta.ac.in पर आवेदन सिर्फ आज तक अर्थात 2 मार्च तक ही जमा कर सकते हैं. 12:00 रात तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी. 2024 में दोनों सेशन मिलाकर यूनीक कैंडिडेट की संख्या 14 लाख के करीब होने की संभावना है. दूसरी तरफ जेईई मेंस पेपर 2 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्ल्द ही जारी कर सकती है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस पेपर 2 का परिणाम आगामी बुधवार को जारी किया जा सकता है. छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई मेंस पेपर 2 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक देश के अलग-अलग सेंटर पर आयोजित की गई थी. कैंडिडेट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

Jharkhand CET 2024 का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Next Article

Exit mobile version