Loading election data...

Job Alert: बिना परीक्षा के अब मिलेगी सरकारी नौकरी, इन लिस्ट पर डालें एक नजर, जान लें आसान प्रक्रिया

Govt Jobs without Written Exam: भारत में बिना परीक्षा के सरकारी नौकरियां बहुत कम हैं. अधिकांश पदों के लिए उम्मीदवारों को प्रतिस्पर्धी परीक्षा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. हालांकि, कुछ ही जगह ऐसी हैं जहां सीधी भर्ती या कुछ और अलग क्राइटेरिया के जरिए भर्ती होती है.

By Bimla Kumari | August 21, 2023 4:48 PM

Gov. Jobs : बिना एग्जाम के भी कर सकते हैं सरकारी नौकरी, जानें क्या प्रक्रिया, लिस्ट पर डालें एक नजर

Govt Jobs without Written Exam: भारत में बिना परीक्षा के सरकारी नौकरियां बहुत कम हैं. अधिकांश पदों के लिए उम्मीदवारों को प्रतिस्पर्धी परीक्षा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. हालाकि, कुछ ही जगह ऐसी हैं जहां सीधी भर्ती या कुछ और अलग क्राइटेरिया के जरिए भर्ती होती है. कुछ पद और संगठन जो बिना परीक्षा के सरकारी नौकरियां देते हैं उनमें नीचे दिए संस्थान शामिल हैं. आर्मी में स्पेशल एंट्री के जरिए भी जॉब मिलती है. ये पद ncc के कैंडिडेट्स के लिए होते हैं. इसमें फिजिकल, मेडिकल परिक्षण लिए जाते हैं. इन दोनों क्राइटेरिया को पास करने वालों की यहां नौकरी मिल सकती है. इसके लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाती है. आर्मी की तरह ही नेवी और कोस्ट कार्ड में डायरेक्ट एंट्री से भी सरकारी नौकरी मिल सकती है. ये जॉब भी NCC वालें स्टूडेंट्स को मिलती है. यदि आप भी NCC के छात्र रहे हैं तो आपको इसमें मौका मिल सकता है. यहां पर भले ही लिखित परीक्षा नहीं होती, लेकिन इन नौकरियों के पाने के लिए संस्थान का अपना क्राइटेरिया अलग से बना कर रखता है. उत्तराखंड में मेरिट बेस पर प्राइमरी टीचर की भर्ती होती है. प्राइमरी टीचर की भर्ती और भी कई राज्यों में मेरिट के आधार पर की जारी है. ऐसा पहले यूपी में भी होता था, लेकिन वर्तमान में वहां एंट्रेंस के जरिए बिना लिखित परीक्षा के सरकारी नौकरी मिलती है.

Next Article

Exit mobile version