World Radio Day 2025 : आवाज में है दम, तो आरजे बनने की ओर बढ़ाएं कदम
फरवरी की 13 तारीख को दुनिया भर में विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है. रेडियो संचार का महत्वपूर्ण माध्यम रहा है. यह मनोरंजन में भी अहम भूमिका निभाता है. नये जमाने के करियर विकल्पों में रेडियो जॉकी यानी आरजे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. आपका बोलने का लहजा और सेंस ऑफ ह्यूमर अगर अच्छा है, तो आप आरजे के तौर पर रेडियो में बेहतरीन करियर बना सकते हैं...
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/fm-radio-channel-1-1024x640.jpg)
World Radio Day 2025 : आप अक्सर लोगों से अपनी आवाज के लिए तारीफें सुनते हैं और हंसना-हंसाना व मनोरंजन करना आपको बखूबी आता है, तो रेडियो जॉकी बन आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं. रेडियो जॉकी, जिन्हें आरजे भी कहा जाता है, अपने टॉक शो, पॉडकास्ट व संगीत की बेहतरीन समझ से लोगों के खराब मूड को भी ठीक कर देते हैं. आप में अगर हाजिर जवाबी, अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर व संगीत की अच्छी समझ है, तो आप आरजे के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं.
रेडियो जॉकी का काम
रेडियो जॉकी, श्रोताओं का मनोरंजन करने के साथ उन्हें महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी भी देते हैं. आरजे के काम में विभिन्न प्रकार के म्यूजिक प्रोग्राम प्रस्तुत करना और श्रोताओं का मनोरंजन करने के साथ कलाकारों, मशहूर हस्तियों, संगीत या फिल्म से संबंधित लोगों के साक्षात्कार लेना शामिल है. आरजे डॉक्यूमेंट्री को प्रस्तुत करने का काम भी करते हैं. इसके अलावा वे ऑडियंस से बात करने एवं उनकी रिक्वेस्ट के आधार पर गाने प्ले करते हैं. शो को प्रभावी बनाने के लिए वे क्रिएटिव प्रोड्यूसर व राइटर के साथ मिलकर शो की स्क्रिप्ट पर भी काम करते हैं. इस दौरान उन्हें अपनी टारगेट ऑडियंस की डिमांड पर विशेष ध्यान देना होता है. शो की स्क्रिप्टिंग, प्रूफरीडिंग, प्लानिंग के साथ-साथ लाइव टेलीकास्ट के दौरान किसी भी तरह के गलती से बचने के लिए उन्हें हर संभव प्रयास करने होते हैं. रेडियो जॉकी को रेडियो पर चलनेवाले एडवर्टाइजमेंट के लिए भी काम करना होता है.
इसे भी पढ़ें : Central Bank recruitment 2025 : क्रेडिट ऑफिसर के 1000 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन
आप बन सकते हैं आरजे
आप बारहवीं के बाद रेडियो प्रोग्रामिंग/ जॉकिंग में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर आरजे बनने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. इन कोर्सेज में मुख्य रूप से डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग व ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन रेडियो प्रोडक्शन व रेडियो जॉकी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रेडियो एंड ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जॉकिंग आदि किया जा सकता है.
काम करने के मौके मिलेंगे यहां
टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ रेडियो इंडस्ट्री में भी परिवर्तन देखने को मिले हैं. अब रेडियो घरों से निकलकर लोगों के हाथों तक पहुंच चुका है. लोग मोबाइल के माध्यम से कहीं भी, कभी भी अपना पसंदीदा एफएम चैनल सुन सकते हैं. एफएम चैनलों की बढ़ती संख्या के साथ रेडियो जॉकी के लिए काम के अवसर भी बढ़ रहे हैं. एक रेडियो जॉकी के रूप में आप एआईआर व टाइम्स एफएम में जॉब के अवसर तलाश सकते हैं. रेडियो मिड−डे, रेडियो वाणी, रेडियो मिर्ची व अन्य लोकल रेडियो स्टेशंस का हिस्सा भी बन सकते हैं. इसके अलावा आप वॉइस ओवर कमर्शियल, लाइव शो होस्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.